>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Google Pixel 7A प्राइस फीचर्स और Full Specifications

Subscribe Us

Header Ads

Google Pixel 7A प्राइस फीचर्स और Full Specifications

 Google Pixel 7A प्राइस फीचर्स और Full Specifications

Google Pixel 7A 11 मई को लॉन्च हुआ है गूगल पिक्सेल 7A यह स्मार्टफोन 4400 mah की दमदार बैटरी के साथ आता है यह फ़ोन और भी बहुत से खास फीचर्स (Features) के साथ आता है आइये जानते है Google pixel 7A के प्राइस,Specifications और फीचर्स के बारे मे.

 

Google Pixel 7A Specifications

गूगल पिक्सेल 7A में आपको 8GB RAM के साथ गूगल टेंसर G2 प्रोसेस मिलता है इस फ़ोन में आपको डूअल रियर कैमरा सेटअप और 4400 MAH की बैटरी मिलती है इस स्मार्टफोन मे सेल्फी और वीडियो कालिंग (Video Calling) के लिए 10.8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके साथ ही 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फोन एंड्राइड V13 पर काम करता है. इसको चिपसेट गूगल टेंसर G2 के साथ लांच किया गया है.

 

Google Pixel 7A Display

इस स्मार्टफोन मे आपको 6.1 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है और यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सेल रिसोलूशन, 431 ppi पिक्सेल डेनिस्टी और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह फोन तीन कलर Blue, Grey और White कलर मे आता है. बता दू यह स्मार्टफोन डस्ट प्रूफ भी है और वाटर प्रूफ भी है इसके साथ ही आपको डिस्प्ले मे आपको Mali-G78 MP20 ग्राफ़िक (Graphic) मिलते है.

 

Google Pixel 7A कैमरा सेटअप

गूगल पिक्सेल 7A फोन मे आपको डूअल रियर कैमरा (Dual rear camera) सेटअप देखने को मिलता है और इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगा पिक्सेल का और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगा पिक्सेल का है. इस फ़ोन के कैमरे मे आपको IMX787, Exmor-RS CMOS का सेंसर मिलता है इसके साथ ही कैमरे मे आपको led फ़्लैश लाइट भी मिलती है इसके अलावा आपको कैमरे मे डिजिटल ज़ूम (Digital Zoom), ऑटो फ़्लैश (Auto Flash), फेस डिटेक्शन, टच to फोकस जैसे फीचर्स भी मिलते है. इस फोन मे आपको सेल्फी और वीडियो कालिंग (Video Calling) के लिए 10.8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

 

यह भी पढ़े - moto g13 features andspecification.

 

Google Pixel 7A बैटरी और स्टोरेज

इस स्मार्टफोन मे आपको 4400 mah की लिपॉलिमर (Lipolymer) बैटरी मिलती है फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 20 वाल्ट का चार्जिंग सपोर्ट मिलती है. फ़ोन मे आपको 8GB रैम और LPDDR5 128GB UFS3.1 का स्टोरेज मिलती है.

 

Google pixel 7A नेटवर्क & कनेक्टिविटी

गूगल पिक्सेल 7A मे आप दो सिम को उपयोग कर सकते हो इस स्मार्टफोन में आपको wifi, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस USB चार्जिंग स्पॉट जैसे कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है. इस स्मार्टफोन की screen मे आपको ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिलता है इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन मे लाइट सेंसर, प्रोक्सिमटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपस, गयरोस्कोप जैसे सेंसर भी मिलते है.

Post a Comment

0 Comments