>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> आधार कार्ड से लोन कैसे लें | Aadhar card se loan kaise milta hai

Subscribe Us

Header Ads

आधार कार्ड से लोन कैसे लें | Aadhar card se loan kaise milta hai

आधार कार्ड से लोन कैसे लें | Aadhar card se loan kaise milta hai


How to take loan from Aadhar Card: फ्रेंड्स आपके पास आधार कार्ड तो होगा ही और क्या आपको पैसो की जरुरत है ? जैसे की शादी, पढाई, वेकेशन ट्रिप पे घुमने जाना, नया कुछ गेद्जेट्स खरीदना हो, या फिर मेडिकल इमरजेंसी गयी जैसे की, मान लो की अचानक कोई मेडिकल इमरजेंसी गयी, वगेरा मेडिकल इमरजेंसी जो कभी भी उत्त्पन्न हो सकती है और तत्काल में आपको पैसो की आवश्यकता पड़ सकती है |

 

या इसके अवाला घर में बुजुर्ग माता - पिता के लिए कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में भर्ती होने पर कई प्रकार के टेस्ट करना पड़ता है और उसके चार्ज बहोत ज्यादा होते है | और इसका भुकतान करना भी मुश्किल है | ऐसे समय पर पर्सनल लोन ही आपकी मदद कर सकता है और आपको पता है की सिर्फ एक आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? तो चलिए बिना देरी किये देखते है की आधार कार्ड से लोन कैसे लें सकते है या Aadhar card se loan kaise milta hai ?

 

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. आधार कार्ड

2. PAN कार्ड

3. एड्रेस प्रूफ :- पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली बिल/राशन कार्ड/किराये का अग्रीमेंट

4. इनकम का प्रूफ :- सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट्स, इनकम टेक्स रिटर्न

5. एकाउंट्स के चेक्स

6. पासपोर्ट साइज्ड फोटोज

 

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

1. आप भारत के निवाशी होने चाहिए |

2. आपकी उम्र 23 साल से लेकर 57 साल के बिच में होनी चाहिए |

3. आप किसी प्राइवेट या MNC कंपनी में काम करते होने चाहिए |

4. आपके पास न्यूनतम माशिक आवक होनी चाहिए |

5. आपका क्रेडिट स्कोर लोन के लिए योग्य प्राप्त होना चाहिए |

 

आधार कार्ड से लोन के लिए ब्याज दरें और अन्य शुल्क

 

लोन की राशी : 40 लाख तक

व्याज दर :        8% प्रति वर्ष से 20% प्रति वर्ष

प्रोसेसिंग फीस :            लोन राशी का 6 % तक + GST

कार्यकाल :       84 महीने तक

 

आधार कार्ड से लोन कैसे लें | Aadhar card se loan kaise milta hai

 

Note :- ध्यान दे की ये ऊपर दी गयी टेबल एजुकेशनल पर्पस के लिए बनाया गया है | और प्रोसेसिंग फीस अप्रूव फी में से काट ली जाएगी |

 

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले याद रखने योग्य बातें

 

1. लोन प्रोवाइडर की तुलना करें :- पर्सनल लोन के लिए साइन अप करने से पहले लोन देनार की तुलना करना सुनिश्चित करें। फ्रेंड्स काफी सारी चीजों को पहेले देख ले जैसे की, व्याज दर, सुविधा , प्रोसेसिंग फीस, और बाकि सारे फैक्टर के बारे में अच्छे से सोचे | और बादमे जो लोन प्रोवाइडर विश्वशनीय हो उसके साथ जाये |

 

2. अपने क्रेडिट स्कोर की जाँच करें : लोन देने वाले आपके लोन की चुकाने की कैपेसिटी को चेक करने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर की जाँच करते हैं। और अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है तो आपको लोन प्राप्त करने में दिक्कत सकती है | इसलिए समय समय पर अपना क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहे | और कम है तो अपना CIBIL स्कोर को बहेतर करे और उसके बाद मे आवेदन करे |

 

3. प्रोसेसिंग फीस :- प्रोसेसिंग फीस वो फीस है जो आपको जब पूरी लोन का अंतिम भुकतान के दौरान चुकाना होता है | पर हालाकि अब के समय में प्रोसेसिंग फीस आपके पास हुए लोन की राशी में से ही काट ली जाती है |

 

आधार कार्ड से लोन कैसे लें और कैसे आवेदन करें ?

फ्रेंड्स अगर कुछ साल पहेले की बात करे तो, आपको अगर आधार कार्ड से या फिर किसी भी प्रकार की पर्सनल लोन लेनी होती थी तो काफी सारे डाक्यूमेंट्स को जमा करवाना पड़ता था | पर अब जब से आधार कार्ड आया है और भारत जैसे देश में डिजिटलाइजेशन हुआ है तब से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहोत आसान हो गया है |

 

आपका एक केवल मात्र आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे KYC के साथ लिंक किया गया होता है, और KYC लगभग सारी बैंक स्वीकार करती है , जिसे पहचान, निवास, नागरिकता और जन्म के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है। तो देखिये स्टेप by स्टेप पूरी प्रक्रिया |

 

1) सबसे पहेले बताये गए स्टेप्स से जाँच करें की आप लोन लेने के लिए योग्य प्राप्त है, अगर है तो अपनी पसंदीदा लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |

 

2) पर्सनल लोन के सेक्शन में जाये और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे |

 

3) अपने आधार कार्ड की स्कैन कॉपी के साथ अपनी केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया को पूरा करे |

 

4) बैंक आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई करती है और उसके बाद आधार कार्ड पर पर्सनल लोन को मंज़ूरी देता है। बादमे बैंक आपके सेविंग अकाउंट में लोन की राशी को जमा कर देती है |

 

आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे और विशेषता

अगर बात करे आधार कार्ड से लोन की तो ये एक सुरक्षित लोन है और इसे प्राप्त करने के लिए आपको कोई संपार्श्विक राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है |

 

आप अपनी लोन चुकाने की कैपेसिटी के हिसाब से, आप प्रिंसिपल अमाउंट और व्याज की राशी को 12 महीने से लेकर 60 महीने तक के फ्लेक्सिबल समय में चूका सकते है |

 

20,000 से 1 लाख रुपये तक की लोन की राशि प्राप्त करें और लोन राशि पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों का आनंद लें। धन के अंतिम उपयोग पर किसी भी प्रतिबंध के बिना सभी प्रकार के खर्चों का भुगतान करने के लिए लोन की रकम से धन का उपयोग करें।

 

आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले मौजूदा बैंक के ग्राहक आवेदन वाले दिन घंटों के भीतर धनराशि का वितरण करवा सकते हैं।

 

नॉन-बैंक ग्राहक पूरे लोन आवेदन को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं, और धन राशि 24-48 घंटों के भीतर वितरित किया जाता है।

 

इसके अलावा आपके बायोमेट्रिक डेटा आपके आधार कार्ड से लिंक हुआ होता है, इसलिए लोन देने वाले आपकी प्रामाणिकता और पहचान को बहुत जल्दी और आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Google Pay se Loan KaiseLe

                 Paytm se Personal Loan Kaise Le

 

निष्कर्ष :- आधार कार्ड से लोन कैसे लें | Aadhar card se loan kaise milta hai

तो आज आपने इस लेख में सिखा की आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें (Aadhar card se loan kaise milta hai) | जैसे की मैंने पहले बताया अगर आपको कुछ ही समय में इमरजेंसी में पैसो की जरुरत पड़ी है तो आप आधार कार्ड से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है |

 

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको ये लेख जरुर से पसंद आया होगा और अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी जरुर शेयर करे जिससे जरुरंत मंदों को लाभ हो सके |

Post a Comment

0 Comments