>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Alexa Rank क्या है? Alexa Rank कैसे Improve करे?

Subscribe Us

Header Ads

Alexa Rank क्या है? Alexa Rank कैसे Improve करे?

 How to improve in Alexa Rank


Alexa Rank क्या है? Alexa Rank कैसे Improve करे?

हेलो दोस्तो, Anmol Blogs में आपका स्वागत है। आज हम आप लोगो के लिए एक नया आर्टिकल लिख रहे है। आज हम बात करने वाले है .ऐसे टॉपिक के बारे में जिसको हर Blogger जानना चाहता है। आज हम आपके मन के सवाल जैसे:-

 

Website की Alexa rank क्या है?, Alexa rank कैसे चेक करे?,  Alexa Rank बढ़ाने के क्या फायदे है?, Alexa रैंक कैसे बढ़ाए? इसके बारे में बात करेंगे.

 

अगर आप भी एक Blogger है तब तो आपके Website के लिए. Alexa Rank एक बहुत ही महत्वपूर्ण Factor है। क्योंकि कहीं ना कहीं आपने  जरूर सुना होगा कि Alexa रैंक Increase करने के क्या फायदे है। और यदि आपने इसके बारे कुछ नहीं जानते है तो बस आप इस Post को पूरा पढ़िए। आपको जरूर आपके प्रश्नों का जवाब मिल जाएगा।

 

फ्रेंड्स आजकल लगभग हर Blogger ये जानना चाहता है कि वो अपने Website की Alexa ranking कैसे बढ़ाये? क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण factor है जिससे की हम Visitors को अपने blog के तरफ आकर्षित कर सकते है। और साथ में यह Visitors को यह भी बताता है कि आपका ब्लॉग कितना Professional और Popular है।

 

Alexa रैंक  क्या है? (What is Alexa Rank in Hindi)

Alexa एक ऐसा tool है जिसके द्वारा आप अपने किसी भी Website की पॉपुलैरिटी को जान सकते है। क्योंकि यह किसी भी site के पॉपुलर तथा उसके साथ ही रोज के Traffic के हिसाब से प्रत्येक Website को rank देती है। Alexa द्वारा हर Website को दी गई रैंक को ही उस Website की Alexa Rank कहते हैं।

 

Alexa site को Amazon  द्वारा 1996 में बनाया गया। Google Analytics की तरह यह भी एक website analysis tool है। यह किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग और पॉपुलैरिटी का पता लगाने वाली बहुत ही अच्छा tool है।

 

इसका एक extension भी है जिसका उपयोग करके आप किसी भी Website की Global Rank, Country Rank, Page Rank, Backlinks, Bounce Rate आदि जांच कर सकते हैं। Website की Ranking चेक करने. वाली Alexa एक बहुत ही अच्छी site है।

 

NOTE: Alexa Rank सिर्फ आपके साइट की ट्रैफिक से ही नहीं मतलब होता है। बल्कि दूसरे साइट के ट्रैफिक से मतलब होता है।

 

क्योंकि यदि आपके साइट की ट्रैफिक बढ़ेगी और आपके ऊपर रैंकिंग वाले साइट की भी ट्रैफिक बढ़ेगी। तब आपकी वेबसाइट की Alexa रैंक नहीं बढ़ेगी और आप सोचोगे की आपके साइट की ट्रैफिक बढ़ने से भी आपकी Alexa रैंक नहीं बढ़ रही है।

 

Alexa rank चेक करने के बहुत से फ्री tool Google पर उपलब्ध है। बस आपको जिस वेबसाइट का Alexa rank चेक करना है। उसका url कॉपी करके उस tool में पेस्ट करना पड़ेगा।

 

Alexa Rank चेक करने के कुछ फ्री टूल्स नीचे दिए गए हैं।

 

 

Note: यह भी ध्यान रहे की Alexa आपके Website को तुरंत ही रैंकिंग नहीं प्रदान करती है। नहीं तो आप कल वेबसाइट बनाए.और उसके दूसरे ही दिन चल दिए Alexa रैंक चेक करने। इसके लिए आपको लगभग 1 महीना लग सकता है। लेकिन यह जरूर है यदि आप अच्छे से कम करोगे तो आपकी वेबसाइट की rank Alexa में 15 दिन में दिखने लगेगी।

 

Website की Alexa Rank अच्छा होने के क्या फायदे हैं?

आपकी वेबसाइट की Alexa Rank अच्छी होने के बहुत से फायदे। कुछ फायदे आपको दिखते है। पर कुछ फायदे ना दिखते हुए भी आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे ही कुछ फायदों को मैंने आप के साथ साझा किया है।

 

1. यदि आपकी वेबसाइट की एलेक्सा रैंक अच्छी है। तो आपके blog की Authority भी अच्छी रहती है। आपकी साइट की DA और PA बहुत अच्छी रहती है। जिसको देखकर दूसरे Blogger आपके वेबसाइट का लिंक अपने blog post में एड करते है। जहां से आपको अच्छा Do follow Backlink मिलता है।

 

यदि आपको Backlink क्या है? DA और PA क्या है.? नहीं मालूम है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है। जहां हमने इन सबके बारे विस्तार से बताया है।


 

2. लगभग अधिकतर जानकार readers तभी आपकी पोस्ट को फॉलो करते हैं। जब आपकी Site की Alexa रैंक अच्छी होती है। और यदि आपकी वेबसाइट की Alexa रैंक अच्छी होती है तो आप आपके readers के मन में आपके site की एक अच्छी इमेज बनती है।

 

3. यदि आपके Website की Alexa रैंक अच्छी है। तो आपके पास बहुत से advertiser आयेंगे। और आपसे अपने प्रोडक्ट का advertise कराएँगे। कोई भी advertiser एड के लिए पैसा देने से पहले आपकी साइट की पॉपुलैरिटी जरूर चेक करते है।

 

4. कोई भी Search engine किसी भी वेबसाइट की post को suggest करने से पहले वह उस Website की Alexa रैंक जरूर चेक करते है। और यदि आपके Website की Alexa रैंक अच्छी है। तो आपका पोस्ट Google में रैंक कर सकता है।

 

दोस्तो, यदि आप हमारी पोस्ट अभी तक पढ़ रहे है। तब आप जरूर अपने साइट की Alexa Rank बढ़ाने की सोच रहे होंगे। आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने Website की Alexa Rank को आसानी से बढ़ा सकते है।

 

Alexa रैंक कैसे बढ़ाए?

1. Increase Your Website Loding Speed

आपको अपनी Website की स्पीड हमेशा अच्छी रखनी चाहिए। आपको मालूम होना चाहिए कि Search Engine हमेशा Fast Loading Website को पहले रैंक करता है। हमेशा इमेज को कंप्रेस करके ही अपलोड करे। जिससे कि आपकी वेबसाइट fast loading ले। इसके लिए आपको हमेशा मोबाइल फ्रेंडली.थीम और फास्ट लोडिंग थीम का ही उपयोग करना चाहिए। और आपको हमेशा अच्छी साइट से डोमेन.और होस्टिंग purchase करना चाहिए। जिससे आपकी साइट स्पीड कम ना हो।

 

2. Upload Post Regularly

यदि आप हमेशा लगभग हफ्ते में तीन - चार पोस्ट अपलोड करते है। तो आपकी Alexa रैंक खुद खुद Increase हो जाएगी। क्योंकि अधिकतर Blogger या तो स्टूडेंट होते है या फिर वे Part time Blogger होते है। और वे अपनी वेबसाइट को अपडेट नहीं कर पाते है। Search Engine और Alexa हमेशा अपडेटेड वेबसाइट को महत्व देते है।

 

3. Upload Quality Content

दोस्तो, यदि आप Blogging के फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हो। तो आपको हमेशा अच्छा क्वालिटी कंटेंट अपलोड करना पड़ेगा। जिससे आपके साइट का ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ेगा. और उसके साथ - साथ लोग आपके कंटेंट को भी पढ़ना पसंद करेंगे। तो आपकी Site की Alexa रैंक अपने आप बढ़ जाएगी।किसी भी Topic पर लिखने से पहले उसके बारे अच्छे से रिसर्च कर ले। और उस Topic के Basic से स्टार्ट करके Top लेवल तक ले जाना चाहिए। आपको कंटेंट ऐसा लिखना चाहिए.कि आप एक Sixth Class में पढ़ने वाले बच्चे को समझा रहे हो।

 

4. Increase Visitor Average Time

Alexa Rank बढ़ाने का यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण Factor है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई भी जो आपके साइट को visit करता है। वह आपके साइट पर कितनी देर तक रुकता है। इसीलिए आप अपने कंटेंट को ऐसे लिखे की कोई भी विजिटर आपके कंटेंट पढ़कर कुछ अच्छा महसूस करे।

 

5. Increase Your Blog Traffic

अगर आप अपने Website की  ट्रैफिक प्रतिदिन धीरे धीरे Inceease करते रहे। तो आपकी वेबसाइट की Alexa Ranking खुद खुद Increase हो जाएगी। क्योंकि Alexa Rank देने से पहले आपके रोज के विजिटर और पेज View को देखता है। इसके लिए आपको बहुत ही अच्छे से Keyword Research करना चाहिए।

 

आपको बता दे। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक लाना चाहिए। सोशल मीडिया के बारे में से ज्यादा ना सोचकर आपको हमेशा ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के बारे में सोचना चाहिए।

 

6. Create High Quality Backlink

आपके blog को पॉपुलर और विजिटर लाने में अहम रोल Backlink का होता है। आपको बैकलिंक हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले साइट से ही बनानी चाहिए।

 

7.Create Original Content

आपको हमेशा Original Content लिखना चाहिए। और तब जाकर उसको पब्लिश करना चाहिए। क्युकी Original Content से आपका कंटेंट बिल्कुल अलग रहेगा। और यह जल्दी से गूगल में रैंक भी कर जाएगा।

 

फ्रेंड्स आपको बता दे चाहे Google हो या Alexa इनकी पॉलिसी इतनी अच्छी है कि यदि आप किसी का भी Content कॉपी - पेस्ट करते हो तो यह जान जाते है। और आपके ब्लॉग को Block भी कर सकते है। इसीलिए हमेशा अपना खुद का Content पब्लिश करना चाहिए।

 

8. Write A Awesome Review Article On Alexa

यह आपको बहुत ही जल्दी Alexa Rank बढ़ानी है तो ब्लॉग में Alexa पर कोई Unique आर्टिकल लिखे। क्योंकि आजकल बहुत से लोग Alexa के बारे में Google पर सर्च करते है। और यदि आप अपने ब्लॉग में Alexa पर कोई Unique आर्टिकल लिखे है। तो फिक्स है कि आपकी ट्रैफिक + Alexa रैंक Increase होगी।

 

दोस्तो यह पोस्ट आपको कैसी लगी। हमे जरूर कॉमेंट में बताए। जिससे हमारा मनोबल बढे और हमे पता चले कि आप लोगो को कैसी पोस्ट पसंद है। और यदि पोस्ट पसंद हो तो शेयर करना ना भूलें। अगर इस पोस्ट के लिए कुछ सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट करे।

Post a Comment

1 Comments

  1. sir mai apne website par quality content dalta hu lekin website ki alexa rank nahi badh rahi hai

    ReplyDelete