>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Blogger Post की Image का Size कितना रखना चाहिए

Subscribe Us

Header Ads

Blogger Post की Image का Size कितना रखना चाहिए

दोस्तों इस पो स्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की Blogger Post की Thumbnail Image का Size कितना रखना चाहिए ? अक्सर नए Blogger को इसकी जानकारी नहीं होती हैं, और वह किसी भी photo editor software का इस्तेमाल करके किसी भी size की image को Blogger की post में add कर देता हैं।

 

Blogger Tips and Tricks

इसके कारण एक नए blogger को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। यदि हम अपने ब्लॉग में कम साइज़ वाली इमेज को अपलोड कर दे तो facebook और twitter पर शेयर करने पर छोटा सा thumbnail नजर आता हैं।

 

यदि आप चाहते हैं की जब भी हम facebook, twitter आदि पर कोई भी blog post publish करे तो उसकी thumbnail image बड़ी दिखाई दे तो आप इस post को पूरा जरूर पढे।

 

Wordpress blog में जब आप कोई post publish करते हैं तो thumbnail के रूप में आप किसी भी image को select कर सकते हैं। आप चाहे तो पोस्ट में किसी भी image को thumbnail के रूप में सेट कर सकते हैं।

 

लेकिन blogger में post में जो पहली image होती हैं वो ही default रूप से thumbnail के रूप में set हो जाती हैं। हम blogger में अपनी पसंद के अनुसार किसी भी image को thumbnail के रूप में सेट नहीं कर सकते हैं।

 

इस कारण यदि आपका ब्लॉग भी मेरी ही तरह Blogger पर हैं तो हमेशा इस बात का ख्याल रखे कि blog post लिखते समय आप जिस image को post thumbnail के रूप में सेट करना चाहते हैं, उसे पोस्ट में सबसे पहले अपलो करके पहले नंबर पर रखे। क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो post में जो image पहले नंबर पर हैं वो automatic रूप से post की thumbnail के रूप में set हो जाएगी।

 

दोस्तों हमेशा इस बात ख्याल रखे blogger post में जो image सबसे ऊपर होती हैं, या पहले नंबर पर हो ती हैं वो ही उस post की thumbnail image होती हैं।

 

Blogger में Post की Thumbnail Photo का Size कितना रखना चाहिए ? Blog Post की Thumbnail Image की Width,Height और Size कितना रखे ?

 

सबसे पहले आप इमेज के साइज़ के बारे में जान ले, क्योंकि अक्सर बहुत से लोगों को इसके बारे में भ्रम होता हैं। जब भी हम किसी image के size के बा रे में बात करते हैं तो यह साइज़ दो प्रकार का हो सकता हैं।

पहला - file size

दूसरा - pixel size

 

File Size का मतलब हैं कि उस इमेज को लोड होने में कितना data खर्च होगा या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि कोई इमेज कितने kb या mb की हैं वो उस photo, image का फाइल साइज़ होगा। जैसे मान लीजिये कि कोई image 70kb की हैं तो 70kb उस image का file size होगा।

 

Pixel Size का मतलब हैं कि किसी image की width, height कितनी हैं। जैसे मान लीजिये कोई image 1200×720 pixel size की हैं तो उसका मतलब हैं कि उस image की width 1200 pixel और height 720 pixel हैं। कोई भी image जितने ज्यादा pixel size वाली होगी उसका file size भी उतना ही जयादा होगा।

 

फ्रेंड्स कहने का मतलब यह हैं कि जिस image का pixel size जितना ज्यादा होगा उसका file size भी उतना ही ज्यादा होगी।

 

अब Blogger Post Thumbnail Image के Perfect Width, Height And Size के बारे में बात करते हैं।

 

blogger post thumbanil image के perfect file size की बात की जाये तो हमेशा blog post की thumbanil इमेज का फाइल साइज़ 100Kb से कम ही रखे। क्योंकि यदि आप ज्यादा फाइल साइज़ वाली image का इस्तेमाल करेंगे तो वह image लोड होने में ज्यादा वक़्त लगाएगी, जिससे user experience पर negative effect पड़ेगा।

 

तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि 100 kb से कम फाइल साइज़ वाली thumbanil image ही अपने ब्लॉग पोस्ट में अपलोड करे। image को compress करके आप उसका file size कम कर सकते हैं। आप online photo compression tool जैसे tinypng आदि का इस्तेमाल करके किसी भी इमेज का फाइल साइज़ कम कर सकते हैं।

 

अब यदि blogger post thumbanil image के perfect pixel size की बात की जाये तो हमेशा thumbnail image का pixel size 600×314 pixel या 1200×628 pixel ही रखे।

 

जब भी आप किसी भी इमेज एडिटर सॉफ्टवेयर में थंबनेल इमेज डिज़ाइन कर रहे हों तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे की image की width 600 pixel और height 314 pixel रखे। यदि यह pixel size आपको छोटा लग रहा हैं तो आप image की width 1200 pixel और height 628 pixel रख सकते हैं।

 

यदि आप blog post की thumbnail image का pixel size ऊपर बताये गए साइज़ के हिसाब से रखेंगे तो facebook, twitter पर blog post शेयर करने पर बड़े साइज़ की thumbnail फोटो दिखाई देगी जो ज्यादा से ज्यादा user को engage करेगी।

 

अब Blogger Post में Perfect File Size, Pixel Size वाली Thumbnail Image को Upload कैसे करे ?

 

अब आपको यह तो पता लग गया हैं कि blog post के लिए thumbnail image का size, width, height कितनी रखनी चाहिए। अब मैं आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप image को post में upload करेंगे।

 

सबसे पहले आप post लिखना शुरू करे। एक या दो पैरा ग्राफ लिखने के बाद आप जहां भी thumbnail image लगाना चाहते हैं वहाँ पर क्लिक करे और image को upload करे। thumbnail image को upload करने के बाद आप उस image पर क्लिक करे और original size पर क्लिक करे। हमेशा इस बात का ख्याल रखे कि post में आप जो भी image upload करते हैं उस image पर क्लिक करके original size set कर देना चाहिए।

 

अब एक बार फिरसे blog post की thumbnail image की file size, pixel size, width, height कितनी रखनी चाहिए इस पर नजर डाल लेते हैं।

 

File Size - 100KB से कम रखे।

Pixel Size - 600×314 या 1200×628 (width×height) रखे।

Post में Image Upload करने के बाद Original Size सेट करे।

Image का alt text, title text ऐड जरूर करे।

 

यदि आप इन सभी tips को फॉलो करेंगे तो post को twitter, facebook पर शेयर करने पर big size thumbnail image show होगी। image पूरी दिखाई देगी कभी भी कटी हुई, आधी या crop हुयी image show नहीं होगी।

 

फ्रेंड्स मैं उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको 'Blogger Post Thumbnail Image Perfect File Size, Perfect Pixel Size Width, Height' के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। मुझे आशा हैं कि इस पोस्ट को पढ़कर आपने Blogging के बारे में कुछ नया जरूर सीखा होगा।

Post a Comment

1 Comments