>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Paytm Loan: Paytm से Personal लोन कैसे लें 2022

Subscribe Us

Header Ads

Paytm Loan: Paytm से Personal लोन कैसे लें 2022

Paytm Loan: Paytm से Personal लोन कैसे लें 2022

दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको बताने वाला हूं Paytm से Personal Loan लेने का सबसे आसान तरीका। फ्रेंड्स पहले क्या था कि Paytm से सिर्फ हम पैसा लेन देन कर सकते थे लेकिन अब हम Paytm से Personal Loan भी ले सकते हैं।

 

यानी आज के समय में आप Paytm यूज करते हैं तो उससे पैसा तो लेनदेन कर ही पाएंगे। किसी के साथ में पैसा भी भेज सकते हैं। किसी से पैसे मंगवा सकते है और इसके साथ अगर आपको कभी भी पैसे का जरूरत पड़ता है तो आप Paytm से लोन भी ले सकते हैं।

 

तो फ्रेंड्स अगर आपको भी पैसे की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसा नहीं मिल रहा है तो इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि Paytm से Personal लोन कैसे ले सकते हैं और इसका पूरा प्रोसेस मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।

 

दोस्तों देखिए, अगर आप Paytm से लोन लेना चाहते हैं तो Loan तो मिल जाएगा। लेकिन सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि Paytm किस किस को लोन देता हैं। और कितना पर्सेंट ब्याज लगाते हैं। यह सब चीज चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

 

अगर आप लोन लेते हैं तो आपको यह चीजें पता होना चाहिए। Paytm का सभी Rules आपको पता होना चाहिए तो चलिए जानते हैं।

1: Paytm से कौन-कौन लोन ले सकता है?

2: Paytm से कितने रुपये तक का लोन ले सकते हैं?

3: Paytm से लोन लेने पर कितना परसेंट का ब्याज लगता है?

4: Paytm से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

5: Paytm से आप कितने समय तक का लोन ले सकते हैं?

6: Paytm App डाउनलोड कैसे करें?

 

1: Paytm से कौन-कौन Loan ले सकता है?

Paytm से लोन लेना काफी इजी है और इससे कोई भी लोन ले सकता है। अगर आप एक Normal आदमी है। कहीं पर प्राइवेट जॉब करते हैं तो भी आप Paytm से लोन ले सकते हैं।

 

2: इसके अलावा अगर आप एक बिजनेसमैन है। या आपका खुद का बिजनेस है तो भी आप Paytm से लोन ले सकते हैं।

 

3: इसके अलावा अगर आपके पास कोई भी काम नहीं है, ना ही आप बिजनेस में है ना ही आप कहीं पर जॉब करते हैं। मतलब कि आप कोई भी काम नहीं करते हैं तो भी आप Paytm से लोन ले सकते हैं।

 

लेकिन अगर आपके पास कोई भी जॉब नहीं है। आप कोई भी काम नहीं करते हैं तो आपको Paytm से लोन मिलेगा। इसका चांस तो काफी कम है। हालांकि Paytm के तरफ से बताया जाता है कि आपके पास कोई भी जॉब नहीं है तो भी आप लोन ले सकते हैं।

 

2: Paytm से कितने तक का लोन ले सकते हैं?

(i) अगर हम लोन अमाउंट का बात करें तो अगर आप एक Normal आदमी हैं। कहीं पर भी प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको 10,000 से लेकर के 1,50,000 तक का लोन मिल सकता है।

 

(ii) इसके अलावा अगर आप एक बिजनेसमैन है। या आपका खुद का बिजनेस है तो भी आप Paytm से 10,000 से लेकर के 2,00,000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

 

(iii) इसके अलावा आपके पास कोई भी जॉब नहीं है तो भी Paytm की तरफ से बताया जाता है कि आपको 10,000 से लेकर के 1,50,000 तक का लोन मिल सकता है। लेकिन मेरा मानना है कि आपको लोन मिलना काफी मुश्किल है। हालांकि काफी लोगों को मिल भी जाता है तो आप ट्राई जरूर करें। क्या पता आपको भी लोन मिल जाए?

 

3: Paytm से लोन लेने पर कितना परसेंट का ब्याज लगता है?

 Paytm से लोन लेने पर हमें 30% का ब्याज लगाया जाता है। चाहे आप Normal आदमी है तो भी बिजनेसमैन है तो भी अगर आपके पास कोई भी जॉब नहीं है तो भी सबके लिए यही Rule है कि 30% ब्याज लगाया जाता है। हालांकि कई बार 1% इधर-उधर भी हो जाता है। लेकिन मान कर चलें कि 30% लगाया ही जाता है।

 

4: Paytm से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Paytm से लोन लेने के लिए अगर आप एक नॉर्मल आदमी हैं तो आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही आप जहां पर भी जॉब करते हैं। उस कंपनी का नाम बताना होगा। जितना सैलरी आपको मिलता है उसका डिटेल्स देना होगा और आप को लोन आसानी से मिल जाएगा।

 

इसके अलावा अगर आप एक बिजनेसमैन है तो भी आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड देना होगा। साथ ही जो भी बिजनेस करते हैं। उसके बारे में बताना होगा कि कौन सा बिजनेस करते हैं और कितना आपका इनकम है और आपको भी लोन मिल जाएगा।

 

इसके अलावा अगर आपके पास कोई भी जॉब नहीं है, ना ही आप बिजनेसमैन है तो आपको सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड देना होगा और आपको भी लोन मिल जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें👇👇

Instagram Se Paisa Kaise Kamaye?

 

5: Paytm से कितने समय तक का लोन ले सकते हैं?

1: Paytm से लोन लेने पर हमें ज्यादा समय तक का लोन नहीं मिलता है। 6 Months से लेकर 18 Months तक का लोन मिलता है। मतलब इतने दिनों में ही आपको लोन अमाउंट Paytm को वापस करना होगा।

 

6: Paytm App डाउनलोड कैसे करें?

1: Paytm App Download करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने का जरूरत नहीं है। मैं Paytm का Link यहीं पर दे देता हूं। नीचे आप उस पर क्लिक करके Paytm App Download कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं।

Paytm App Download Link👇👇

https://p.paytm.me/xCTH/lcubuy3m

 

ऊपर Link दिया हूं। आप Link पर जैसे क्लिक करेंगे। Paytm App आपके सामने जाएगा। उसे Download करेंगे और वहां से लोन के लिए Apply करेंगे।

 

तो फ्रेंड्स आप इन तरीके से Paytm से लोन ले सकते हैं तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा। अगर पसंद आया हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि किसी और को भी पैसे की जरूरत है तो वह भी Paytm से लोन ले पाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. Maine paytm se 50000 ka loan liya hai.
    good app. i like this

    ReplyDelete