>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? कैसे करें इस बात का फैसला

Subscribe Us

Header Ads

आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? कैसे करें इस बात का फैसला

 फ्रेंड्स आज कौन सा शेयर (Share) खरीदना चाहिए इसका फैसला करने से पहले आपके दिमाग में कुछ चीजें स्पष्ट होनी चाहिए, नहीं तो आपका फैसला गलत होगा इस बात की संभावना बहुत अधिक बनती है।

 

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि, 99% लोग अपना निर्णय किसी किसी भावना के वश में आकर ही लेते हैं और बाद में वही भारी नुकसान उठाते हैं।

 

अगर थोड़ा सा मनोविज्ञान की बात करें तो दिन भर आप जो खबरे देखते हैं फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सअप आदि सभी कुछ आपके निर्णय को प्रभावित करते हैं। और आप इस बात से भी अंजान रहते हैं कि, आपने किसी प्रभाव में आकर यह निर्णय लिया है।

 

आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? कैसे करें इस बात का फैसला

aaj kaun sa share kharidna chahiye

 

इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिये की आपने, अपने पड़ोसी मित्र जिसका नाम महेश है उससे आपने पूँछा कि, आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ? तो महेश ने उत्तर दिया कि, A कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए।

 

फिर थोड़ी देर बार आपने ऑफिस के किसी मित्र राकेश से भी यही सवाल पूँछा कि, आज कौन सा शेयर (Share) खरीदना चाहिए तो राकेश ने जवाब दिया कि, A या B में कोई भी शेयर (Share) खरीद लो !

 

बता दू अब आप बिना समय गवायें किस कंपनी का शेयर खरीद लेगें उसके बारे में मुझे पहले से ही पता है।

 

आप शर्तिया ही A कंपनी के शेयर (Share) को चुन लेगें।

 

अब मैं आपको निर्णय के मनोविज्ञान में बिना फंसाये सीधे तरीके से बताऊँगा कि आज आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, इसका सही एकदम निर्णय आप खुद कैसे ले पायेगें।

 

आज कौन सा शेयर खरीदे (aaj kaun sa share kharidna chahiye)

 

फ्रेंड्स वास्तव में टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही आप सही शेयर को आप चुन पायेगें।

 

लेकिन आपको इतने गहरे ज्ञान लेने की बजाय आपको एक आसान रास्ता चुनना चाहिए, जिससे आप शेयर (Share Market) का सही आंकलन करने में सफल हो पायें।

 

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) करने जा रहें हैं तो मार्केट खुलने के 1 घंटे पहले, आपको मार्केट (Share Market) से संबंधित न्यूज चैनल जैसे कि CNBC आवाज, ZEE BUSINESS, आदि को देख लेना चाहिए।

 

उसमें स्पर्ट जो भी राय देते हैं उस पर आपको गौर करने के पश्चात आपको खुद एक निर्णय पर पहुँचना होगा यह सबसे आसान तरीका है, जिससे आप यह जान सकते हैं कि, आज के दिन कौन सा शेयर खरीदना चाहिए।

 

फ्रेंड्स इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, आपके किसी एक मित्र ने कोई शेयर खरीद लिया है और वह आपको भी उसी शेयर को खरीदने के लिए सलाह दे रहा है।

 

इस प्रकार के शेयर पर आपको बिल्कुल भी पैसा लगाना नहीं चाहिए क्योंकि उसमें धोखा मिलने की संभावना अधिक रहेगी।

Post a Comment

0 Comments