>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> PhonePe se Loan Kaise Lete Hain | PhonePe se Loan Kaise Le

Subscribe Us

Header Ads

PhonePe se Loan Kaise Lete Hain | PhonePe se Loan Kaise Le

PhonePe se Loan Kaise Lete Hain: Phone Pe भारत में पेमेंट की बहेतरीन एप्लीकेशन में से एक है। जिस एप्लीकेशन को साल 2015 में Flipcart के द्वारा Lunch किया गया था। Phone Pe भारत में एक सफल, लोकप्रिय और सुरक्षित पेमेंट एप्लीकेशन है।

 

बता दू पेमेंट एप्लीकेशन के मामले में इसने Google Pay को भी पीछे छोड़ दिया है, Google ने भी इसी मकसद के लिए इसे मार्किट में लंच किया था। सुरक्षा की द्रष्टि से बात करू तो Phone Pe, आपके पैसा का लेनदेन करने के लिए और व्यापार करने के लिए सबसे विश्वसनीय और फास्ट माध्यम में से एक है।

 

इसे भारत देश को कैशलेस या पूरा डिजिटल रेवोलुशन लाने के लिए Lunch किया गया था, और इस एप्लीकेशन को बहुत सारे लोग इस्तेमाल भी कर रहे है। इसने लाखो लोगो का काम आसान बना दिया है, बड़े शहरो से लेकर छोटे छोटे गांव तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

अब हमें जेब में अधिक मात्रा में Cash को रखने के आवश्यकता नहीं है और हमारा लाइफ पूरी तरह से चिंता मुक्त हो गया है। आप सिर्फ फोन पे की एप्लीकेशन के माध्यम से किसी को भी पैसा भेज सकते है। इसके साथ साथ अब Phone Pe ने अपने ग्राहक और उपयोगकर्ता को लोन देना भी शुरू कर दिया है, इस पोस्ट में मेने विस्तार से बताया है की Phone Pe se Loan Kaise Milta Hain (phonepe se loan kaise le)

PhonePe se Loan Kaise Lete Hain | PhonePe se Loan Kaise Le

PhonePe se Loan Kaise Lete Hain

Phone Pe लोन की सुविधाएँ

अभी के समय में फ़ोन पे भी लोन प्रदान कर रहा है, जो दुसरे लोगो से काफी अलग है और Loan लेना भी काफी आसान है और आपको इसमें आवेदन करने के लिए काफी कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत परती है। हालाकि, Phone Pe द्वारा दिए जाने वाली लोन की राशी ज्यादा बड़ी नहीं होती है लेकिन शुरुआती दौर पर हमें इसकी प्रशंशा करनी चाहिए। PhonePe आपको शुरुआती 45 दिनों के लिए 0% ब्याज पर भी लोन दे रहे है।

 

PhonePe के अलावा बाकि एप्लीकेशन ने कभी इतना कम इंटरेस्ट पर लोन नहीं दिया है जो की एक दुर्लभ बात है। और अब phonepe एप्लीकेशन पैसा के लेनदेन करने तक ही सिमित नहीं रह गया है इससे कई अधिक है और ये दिन प्रतिदिन आगे बढ़ ही रहा है।

 

फीचर :- पहेले 45 दिनों के लिए लोन पूरी तरह से ब्याज से मुक्त है, ब्याज लेना आसान है और इसके लिए बहोत सारे डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती है।

पात्रता मापदंड :-  इस लोन को लेने के लिए CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए, लघभग 700 से अधिक, और आप उसी फोन नंबर का इस्तेमाल कर सकते है जो सिर्फ आपके खाते से रजिस्टर हुआ है।

आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन विकल्प ही उपलब्ध है, आपको सबसे पहेले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और फिर आपको खुद से साइन अप करना होगा और उसके बाद आपको अपने अकाउंट को एप्प से लिंक करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज़ (डाक्यूमेंट्स) :- आधार कार्ड की जरुर पड़ेगी, आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हुआ होना चाहिए और आधार कार्ड और पैन कार्ड आपके बैंक से लिंक होना चाहिए और सफल KYC होना चाहिए।

 

Phonepe se loan kaise lete hain phonepe se loan kaise le

पात्रता मापदंड

Phonepe से Loan लेने के लिये आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए पहले कुछ पात्रता मानदंड हैं, जिसका आपको सहमति होना आवश्यक है। आपका लोन के साथ एक अच्छा रिकॉर्ड होना आवश्यक है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। फ़ोन पे इस बिज़नस में अभी नया नया है और इसे और भी सफल बनाने के लिए कड़ी महेनत जारी है। वैसे पेमेंट के मामले में ये सबसे बेस्ट अभी भी है

 

आधार कार्ड (आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए)

पैन कार्ड

CIBIL स्कोर (700) अवशय होना चाहिए

 

पात्रता मानदंड में से कुछ हैं:-

 

सबसे पहेले तो आपका CIBIL स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए, अगर आपका CIBIL स्कोर 700 से कम है तो, आपको PhonePe की तरफ से लोन मिलने की संभावना थोड़ी कम है।

 

अगर बात करे ख़ाते और उम्र की तो आपका बैंक अकाउंट में एक खाता होना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। हालाकि, PhonePe ने इस बारे में स्पष्ट रूप से अभी नहीं बताया है।

 

आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के साथ जुडा होना आवश्यक है, तब ही आप इस लोन के लिए लाभ ले सकते है।

 

ब्याज दर

ब्याज दर की बात करे तो, PhonePe ने शुरुआती तौर पर पहेले 45 दिनों के लिए लोन 0 % पर दे रही है।

 

आवेदन प्रक्रिया (ऑनलाइन / ऑफलाइन)

PhonePe से लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, PhonePe की कोई ऑफलाइन शाखा उपलब्ध नहीं है। वे दिन प्रतिदिन तेजी से Bisuness में आगे बढ़ रहे है और ये लोन देने की सुविधा को बिज़नस में शामिल करने के बाद और भी ज्यादा आगे सफल होंगे। और कोई भी व्यक्ति इस आवेदन को कर सकते है क्योंकी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से परेशानी मुक्त और आसान है।

 

आपको लोन को पास कराने के लिए बहुत ज्यादा पेपर वर्क करने की आवश्यकता नहीं है। आपको इस आवेदन और लोन की प्राप्ति के लिए सिर्फ 2 एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने की जरुरत है और एक समान मोबाइल नंबर दोनों एप्लीकेशन में दर्ज करना होगा।

 

तो निचे दी गई स्टेप्स से आप जन सकते है की फोन पे से लोन कैसे मिलता है ?

 

स्टेप 1 : आपको सबसे पहेले playstore या फिर किसी और ऐप स्टोर से phonepe app डाउनलोड (Click here for download) करना होगा।

 

स्टेप 2 : और आपको उसी मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा जो आपके बैंक खाते और आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ हो।

 

स्टेप 3: अब आपको playstore या किसी अन्य प्ले स्टोर से फ्लिप्कार्ट एप्लीकेशन (Flipkart application) को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।

 

स्टेप 4 : जब इनस्टॉल हो जाये तो आपको Flipkart पर उसी नंबर से Register करना है जिस नंबर के साथ आपने आपने पहेले Phonepe में Register किया था।

 

स्टेप 5 : बादमे आपको अपने बारे में पूरी जानकारी जमा करने की जरुरत पड़ेगी और फ्लिप्कार्ट एप्लीकेशन पर आपको KYC करने की जरुरत पड़ेगी।

 

स्टेप 6: जैसे ही एक बार आपका KYC सफल हो जायेगा आपके फ्लिप्कार्ट के खाते में 1000 से 10,000 तक की राशि को जमा कर दिया जाएगा।

 

स्टेप 7 : अब आपकी बारी है, आप PhonePe के माध्यम से, बाद में क्रेडिट कार्ड से भुकतान कर सकते हैं

 

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

जैसा की मैंने पहेले बताया PhonePe से लोन लेने के लिए बहोत सारे दस्तावेजो की जरुर नहीं है, फ्रेंड्स इसकी आवेदन प्रक्रिया बहोत ही आसान और सरल है और ये 45 दिनों तक 0% व्याज दर पर लोन देते है।

 

कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स

 

एक आधार कार्ड, उसी मोबाइल नंबर के साथ लिंक और उसी बैंक खाते के साथ जुड़ा हुआ हो।

Flipkart के अंदर एक सफल KYC करने के लिए, आपको आपका पैन कार्ड की जरुर पड़ेगी।

आपका CIBIL स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

 

Also Read: Google Pay se Loan Kaise Le 

                   Aadhar card se loan kaise milta hai

                   Personal Loan kya hai | Personal Loan kaise le            

 

निष्कर्स -

फ्रेंड्स मैं उम्मीद करता हूं की PhonePe se Loan Kaise Lete Hain | PhonePe se Loan Kaise Le आपको समझ में गया होगा। आपको वैसे तो इस पोस्ट में फोन पे से लोन कैसे मिलता है? के बारे में ज्यादातर सब कुछ बता दिया गया। अगर फिर भी आपको कुछ गलत लग रहा हो तो कमेंट में अवश्य बताएं है।

Post a Comment

0 Comments