>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है इसे हिंदी में क्या कहते है

Subscribe Us

Header Ads

एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है इसे हिंदी में क्या कहते है

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है इसे हिंदी में क्या कहते है इसके साथ साथ हम और भी बहुत सी चीजों के बारे में जानेंगे जैसे कि एटीएम (ATM) क्या होता है इसका आविष्कार किसने और कब किया था और इसके प्रमुख कार्य क्या होते हैं। आज हम इस पोस्ट में एटीएम के बारे में अच्छे से जानेंगे और इसके ऊपर विस्तार से चर्चा करेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही जानकारी मिलने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना, तो चलिए दोस्तों वक्त को जाया ना करते हुए इस पोस्ट को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं।

 

ATM Ka Full Form Kya Hota Hai के बारे में जान लेते हैं दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा एटीएम (ATM) एक ऐसी मशीन है जिसने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। ATM के उपलब्ध होने से हमारा काफी समय बच जाता है और अगर आज के समय में एटीएम नहीं होता तो सभी को बैंक में जाकर पैसे निकालने पड़ते जिससे की समय की बहुत बर्बादी होती।

 

फ्रेंड्स वर्तमान समय में 85% लोग एटीएम से ही पैसे निकालते हैं और आने वाले समय में ATM का इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ेगा। हमारे देश में विकास तेजी से हो रहा है आज के समय में ऐसे बहुत से छोटे छोटे गांव है जहाँ पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि आने वाले समय में हर जगह एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो जाए।

 

एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है इसे हिंदी में क्या कहते है

ATM का फुल फॉर्म क्या है

हम अपने दैनिक जीवन में एटीएम का प्रयोग करते रहते हैं लेकिन हमें ATM Ka Full Form भी पता नहीं होता है लेकिन फ्रेंड्स आपकी जानकारी के लिए बता दू कि ATM Ka Full Form Automated Teller Machine होता है और बात करें ATM Ka Full Form हिंदी में तो आपको बता दें कि इसे हिंदी में स्वचालित टेलर मशीन कहते हैं।

 

ATM को हिंदी में क्या कहते है

फ्रेंड्स अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ATM Card को हिंदी में क्या कहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आम लोग इसे बोलचाल भाषा में ATM Card ही बोलते हैं लेकिन अगर बात की जाए हिंदी में इसे क्या कहते हैं तो इसे हिंदी में विकलन पत्र कहा जाता है और हिंदी में इसकी फुल फॉर्म स्वचालित टेलर मशीन होता है।

 

ATM क्या होता है

ATM एक ऐसी मशीन होती है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बिना बैंक गए ही बड़ी ही आसानी से पैसे को निकाल सकता है, आपको ATM लगभग हर बैंक में देखने को मिल ही जाएंगे। ATM machine हर शहर में कहीं ना कहीं लगी हुई ही होती हैं और कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अपने पैसों को निकाल सकता है। ATM card एक प्रकार का प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसे बैंक के द्वारा खाताधारकों को प्रदान किया जाता है।

 

इस कार्ड का प्रयोग करके ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं एटीएम भी आपको दो तरह के देखने को मिल जाते हैं वही पहले एटीएम से आप अपने पैसों को निकाल सकते हैं और आपके खाते की जानकारी मिलती रहती है वहीं दूसरे एटीएम से आप अपने खाते में पैसे जमा भी करवा सकते हैं, और क्रेडिट कार्ड का भी भुगतान हो जाता है और खाते की जानकारी भी आप प्राप्त कर सकते हैं।

 

ATM मशीन का आविष्कार किसने किया

1965 में शेफर्ड बैरन को ATM मशीन बनाने का विचार आया था उन्हें यह विचार चॉकलेट बार की मशीन देखने के बाद आया था और दुनिया में पहली एटीएम को साल 1967 में लंदन में लगाया गया था, TV Show के एक लोकप्रिय सितारे रेग वार्नी एटीएम से नकदी पैसे निकालने वाले पहले व्यक्ति बने थे।

 

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ATM के आविष्कार का असली श्रेय लूथर जॉर्ज सिमजियन को दिया जाता है वह एक अमेरिकन नागरिक थे। ज्यादातर लोग इनका नाम नहीं जानते हैं और ना ही फ्रेंड्स उनको इस बात का अंदाजा है की ATM को बनाने का असली आइडिया इन्हीं का था।

 

सन 1939 में उन्होंने ATM जैसी एक मशीन (Machine) बनवाई थी जिसका नाम उन्होंने बैंकमैटिक (Bankmatic) रखा था हालांकि यह मशीन कामयाब नहीं हो पाई लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें बदलाव हुए और हमारे सामने ATM आया और उसके बाद हम लोग ATM का इस्तेमाल करने लगे।

 

ATM के प्रमुख कार्य क्या होते है

एटीएम के द्वारा हम अपने जमा किए हुए पैसों को बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं और हम यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि हमारे बैंक अकाउंट में अभी कितना पैसा बाकी बचा है और जब हम ATM से पैसा निकालते हैं तब हमें सारी जानकारी एक रसीद के रूप में मिलती है।

  • एटीएम की सहायता से हम अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से भी जोड़ सकते हैं।
  • एटीएम के द्वारा हम अपने नए PIN को प्राप्त कर सकते हैं।
  • ATM के द्वारा हम किसी भी कार्य के बिल का भुगतान कर सकते हैं चाहे वह सार्वजनिक संस्था हो या फिर प्राइवेट संस्था हो।
  • एटीएम की सहायता से हम शॉपिंग कर सकते हैं इससे हम फीस भी भर सकते हैं।

 

एटीएम के फायदे क्या है

जब से ATM आया है तब से ही बैंको के ग्राहकों को पैसों के लेन-देन में बहुत अधिक सुविधा हुई है।

पहले के समय तो ग्राहकों को पैसों को निकालने के लिए बैंक का बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ATM की वजह से ग्राहक जब चाहें जहां चाहें पैसा निकाल सकते हैं।

अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है, तो आपको एटीएम कार्ड (ATM Card) जरूर बनवाना चाहिए, क्योंकि अगर आप पैसों को निकालने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो फ्रेंड्स आपको ATM से अपनी राशि निकलने के लिए ATM card की आवश्यकता होगी।

आपको ATM card के साथ 4-digit का एक गुप्त कोड दिया जाता है, जो कि एक सीक्रेट कोड होता है उसे आपको किसी को भी नहीं बताना चाहिए।

एटीएम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है, आप जब चाहें तब ATM कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

वर्तमान समय में भारत में लगभग सभी बैंकों में ATM Card का प्रयोग किया जाता है, बैंक जैसे कि SBI, HDFC, ICICI आदि।

एटीएम का प्रयोग करते समय सावधानियां बरते।

एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आम तौर पर दो तरह के एटीएम का प्रयोग किया जाता है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, लेकिन डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल ज्यादा होता है।

आपको ATM card को यूज (Use) करते समय यह ध्यान रखना है कि आपका गुप्त कोड कोई ना देख रहा हो, अन्यथा आपसे लूट पाट भी हो सकती है।

ATM पिन डालते समय कीबोर्ड (Keyboard) को अपने हाथ से ढक लेना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दर्ज किए गए पिन को ना देख पाए।

एटीएम को उपयोग करने के बाद कैंसिल के बटन पर क्लिक (Click) जरूर करें ताकि आपको यह पक्का हो जाए की आपका खाता एटीएम मशीन पर खुला नहीं रह गया है।

ATM से पैसे निकालने के बाद उन्हें अवश्य वहां पर गिने और अगर आपको पैसे कम लगे या किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ दिखाई दे तो अपनी बैंक शाखा के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क जरूर करें।

जब आप एटीएम उपयोग कर रहे हो तो आपको किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं देनी है।

समय समय पर आपको अपना एटीएम पिन (ATM Code) बदलते रहना चाहिए।

एटीएम कार्ड जैसे कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग आप बहुत सी जगहों पर कर सकते हैं उदाहरण के लिए शॉपिंग मॉल, फीस जमा कराना, बिल का भुगतान, रिचार्ज करना आदि।

अपने एटीएम कोड को स्वयं याद रखें और किसी भी स्थान में इसे ना लिखें अपने एटीएम कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ फोन पर साझा करें।

आपको अपने बैंक और एटीएम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को हमेशा प्राइवेट रखना चाहिए।

 

ATM कार्ड की सुरक्षा

अगर आप अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) को सुरक्षित रखना चाहते हैं और आपको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है, तो फ्रेंड्स आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि नीचे हम आपको इसी के बारे में कुछ पॉइंट्स (Points) बताएंगे, अगर आप उन्हें फॉलो करेगें तो आपका ATM Card सुरक्षित रहेगा

 

  • आपको ध्यान रखना है कि एटीएम कार्ड पर जो काली पट्टी होती है, उस पर कभी भी कोई भी स्क्रैच नहीं पड़ने देना है।
  • ATM Card को हमेशा कवर में ही डाल कर रखना चाहिए।
  • इसके ऊपर दिए गए गुप्त कोड और तारीख को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए।
  • एटीएम कार्ड को हमेशा अपने पास ही रखें, ताकि उसे किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचे।
  • अगर फ्रेंड्स आपका एटीएम कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो आपको अपने बैंक शाखा के हेल्पलाइन नंबर की सहायता से ATM को ब्लॉक करवा देना है।
  • जब आप अपना एटीएम उपयोग कर रहे हो तब आपको ध्यान रखना है कि वह किसी के साथ बदल ना जाए।

 

ATM कैसे काम करता है

अगर आप अपना ATM यूज करना चाहते हैं तो आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालना होगा, कुछ मशीनों में आपको एटीएम को ड्रॉप करना होगा और कुछ मशीनों में आपको एटीएम स्वैप (ATM Swap) की सुविधा देखने को मिल जाती है ATM card के ऊपर एक चुंबकीय पट्टी लगी हुई होती है जिसमें आपके बैंक खाते से लेकर कई अन्य सुरक्षा की जानकारी होती है।

 

जब आप अपने ATM card को ड्रॉप या स्वैप (ATM Swap) करते हैं तब एटीएम मशीन को आपके बैंक खाते की सारी जानकारी मिल जाती है और फिर आपको अपना पिन (Code) भरना होता है, सफल पहचान के बाद ही ATM Machine आपको ट्रांजेक्शन की अनुमति देती है।

 

यह भी पढ़े - सीवीवी नंबर क्या होता है इसका मतलब हिंदी में जाने

                   क्रेडिट कार्ड क्या होता है और क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

 

तो फ्रेंड्स कैसा लगा आपको हमारा यह लेख, इस पोस्ट में हमने जाना कि एटीएम की फुल फॉर्म क्या होती है और इसके साथ साथ हमने यह भी जाना कि ATM Card का प्रयोग करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और ATM कार्ड की सुरक्षा कैसे होती है।

 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने ATM Card और Machine के बारे में विस्तार से जाना है, आशा करता हूं कि आपको हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा और इसमें दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। फ्रेंड्स हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि हम आपके सामने संपूर्ण और सही जानकारी विस्तार पूर्वक तरीके से पेश करें और आप जो जानकारी हम से जानना चाहते हैं वह जानकारी आपको वह प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments