>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> OctaFX Trading क्या है | OctaFX पर Trading कैसे करें

Subscribe Us

Header Ads

OctaFX Trading क्या है | OctaFX पर Trading कैसे करें

इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे OctaFX Trading App के बारे में की, OctaFX Trading Kya Hai और OctaFX Par Trading Kaise Kare. इसके साथ ही इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं एवं यह App एक Fake App है या Real App है इसके बारे में जानेंगे.

 

तो इस आर्टिकल में हम OctaFX App क्या है और इस OctaFX App का Use कैसे करें से लेकर, इस App के क्या फायदे है इन सब के बारे में विस्तार से हम जानेंगे.

 

OctaFX Trading क्या है | OctaFX पर Trading कैसे करें

OctaFX Trading Kya Hai

OctaFX App एक तरह का Online ट्रेडिंग  Platform है जिसकी मदद से हम घर बैठे, कुछ पैसे इस App की मदद से नामी कंपनियों में इन्वेस्ट कर के और पैसे कमा सकते हैं.

 

इस App में आप कुछ पैसे इन्वेस्ट (Invest) कर एक Full Time Trader की तरह अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

 

इस App में कई सारे आपको ट्रेडिंग के Options मिल जाते हैं, जैसे की: Shares, Startup, Gold इत्यादि जैसी चीजों में निवेश कर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा (Earn) सकते हैं.

 

OctaFX, Saint Vincent and The Grenadines देश की कंपनी है जोकि Caribbean Region अर्थात North America देश में पड़ता है.

 

OctaFX App Download Kaise Kare

OctaFX App को यहां निचे दिए हुए Button पे Click कर, आप डाउनलोड कर सकते है.

 Download 

 

या फिर आप इन स्टेप्स को Follow कर डाउनलोड कर सकते है.

 

सबसे पहले अपने फोन में Playstore App खोल लें.

फिर उसके बाद टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें OctaFX.

ये सर्च करते ही आपके फोन में OctaFX Trading App नाम का एक App सबसे ऊपर सर्च में आने लगेगा.

उसे Install पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में आपके फोन में OctaFX App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

 

OctaFX Trading App Login

OctaFX App हर तरह के Smart Mobile Phone के लिए Supportable है. यहां अकाउंट खोलने के लिए आपको दिए गये निर्देशों का पालन करना होगा:

 

इस App को ओपन करते ही आपके सामने Sign Up/ Login का पेज दिख जायगा.

OctaFX App में आपका अकाउंट आपके बैंक में Registered नंबर से बनाएं ताकि जब आगे आपको UPI, Net Banking इत्यादि के लिए बैंक से वेरिफिकेशन (Verification) करना पड़े तो आपको किसी प्रकार की समस्या हो.

इसके बाद आप अपने Gmail Id से भी इस App में अकाउंट बना सकते हैं, उसके लिए आपको आपकी Gmail Id साथ रखनी होगी ताकि जब आपसे इनकी Details पूछी जाए तो आप आराम से इस App में आपका अकाउंट बना सकें.

 

OctaFX Par Trading Kaise Kare

OctaFX App चलाना बहुत ही आसान (Simple) हैं, इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि का होना अनिवार्य है.

 

Account बनते ही App में Login कर लें इसके बाद इस App में 2 तरह के Account का आप इस्तेमाल कर सकते हैं:

 

Normal Account

Demat Account

Normal Account: इस Account का आप तभी इस्तेमाल करें जब आप ट्रेडिंग (Trading) करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों साथ ही कुछ Experience हो की ट्रेडिंग कैसे करते हैं,

 

कब कहां Invest करना चाहिए साथ ही कब, आपके Invest किये हुए पैसों को Hold एवं Out करना है इत्यादि जैसी हर तरह की जानकारी से आप वाकिब हैं.

 

Demat Account: इस Account का प्रयोग हर कोई कर सकता है, फ्रेंड्स इस तरह का Account बनाया ही इस लिए गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Trading सिख कर उसमें Invest करें.

 

और इस Account में आपके पैसे खो जाने का कोई डर नही रहता है, एवं आप जितना ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं उतने ही अच्छे से आप इस App से Trading सिख सकते है.

 

OctaFX में Registration के बाद आपके सामने आपका Account Dasboard खुल जायगा. यहां पे आपको एक Meta-trader 4 का एक Checkbox दिखेगा जहां आपको उसे Tick करना ही पड़ेगा आगे बढ़ने के लिए.

 

इसके बाद पहले सिखने के लिए Demo Account से आप Trading सिख सकते हैं इसके बाद आप आपके रियल Account पे Shift होकर सच में पैसे कमा सकते हैं.

 

 अभी कौन सा शेयर खरीदना चाहिए

एक रुपये से कम कीमत वाले शेयर्स की लिस्ट

 

OctaFX Trading App Ke Features

OctaFX ट्रेडिंग App इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं:

 

इस App में पहले तो Account बनाना बहुत ही आसान है.

यह App हर Online Market Store पे, हर तरह के Devices के लिए बिलकुल Free है.

OctaFX App में आप आपकी Equity को Control कर आपकी ट्रेडिंग (Trading) सुविधा को अपनी इच्छा अनुसार मैनेज कर सकते हैं.

OctaFX App में एक Deposit History नाम का Feature है जिसकी मदद से आप अपना बैलेंस तुरंत ही रिचार्ज कर सकते हैं.

इस App में आपको आपके पसंद के कई सारे App को Manage एवं Control करने वाले टूल्स Free में उपलब्ध करा दिए जाते हैं.

इस App में देश-विदेश की बहोत सारी भाषाएँ उपलब्ध हैं, जैसे की: हिंदी, English, बंगाली, Chinese, Spanish, Portuguese इत्यादि.

 

OctaFX App – FAQs

OctaFX Trading App Charges

OctaFX App में Trading करने के लिए कोई Charges नहीं लगते हैं.

OctaFX Trading App Is Real or Fake

यह एक रियल Online ट्रेडिंग App है जिसके अब तक 1.1 लाख से भी ज्यादा Users हो चुके हैं.

OctaFX Trading App Me Refer कर के पैसे कमा सकते है क्या

हाँ, इस App में आप अपने दोस्तों को ये App Refer कर के आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इस App में आपको पैसे तभी मिलते है जब आपके फ्रेंड इन्वेस्ट करते हैं.

OctaFX Trading App Minimum Deposit

आप इस app में Trading मात्र 100/- से शुरू कर सकते हैं.

OctaFX Trading Kaise Kare

OctaFX में ट्रेडिंग सिखने के लिए आप इस app में उपलब्ध Demat account अथवा Customer सर्विस का इस्तमाल कर Trading सिख सकते हैं.

 

दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट OctaFX Trading Kya Hai और OctaFX Par Trading Kaise Kare, आपको पसंद आई होगी. अगर इस आर्टिकल से जुड़ी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए गए Comment बॉक्स में पूछ सकते है. 

Post a Comment

0 Comments