प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan
Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त की धनराशि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 17 अक्टूबर को जारी कर दी थी. बता दू इस बार देश के किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपये डाले गए हैं. यह राशि 11वीं किस्त में किसानों को मिले कुल 21,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये कम है. इससे स्प्ष्ट होता है कि इस बार कम किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है. पिछले बार जहां लगभग 10 करोड़ से ऊपर किसानों को पैसे मिले थे, वहीं, इस बार 8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ही पैसे आए हैं. वहीं करीब 2.62 करोड़ किसानों ने 12वीं किस्त पाने से वंचित रह गए हैं.
उतर प्रदेश के ही करीब 33 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त नहीं मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उतर प्रदेश के 2.1 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 4000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. यूपी ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य के बहुत से किसानों को इस बार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ नहीं मिला है. किसानों द्वारा पीएम किसान योजना के लिए अनिवार्य KYC (Know Your Client) न कराना और सरकार द्वारा भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन (Verification) करने से फर्जी लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटाने के कारण 12वीं किस्त कम किसानों को ही मिली है. अकेले उतर प्रदेश में अब तक 21 लाख लोग इस योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं.
ये भी हो सकते हैं कारण
ऐसा भी कुछ किसानों के साथ हुआ है कि ई-केवाईसी करवा रखी है और फिर भी उसको 12वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं मिले हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह किसान द्वारा दी गई जानकारियों में त्रुटि (गलती) होना हो सकता है. जैसे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्ट्रेशन कराते वक्त कोई जानकारी भरने में गलती करना हो सकता है या अपना पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत दे देना हो सकता है. किसानों के द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट बंद हो जाने पर भी पैसा खाते में नहीं आता है. इसलिए अगर आपका भी पैसा नहीं आया है तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan
Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने दर्ज की गई जानकारियों को जांच लेना चाहिए.
पिछली बार की किस्त पा चुके हैं 11,26,30,643 किसान
पिछली किस्त 31 जुलाई तक किसानों के खातों में जाती रही। और कुल 11,26,30,643 किसान पिछली किस्त पा चुके हैं. इस बार तो 2.62 करोड़ पहले ही कम हो गए और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें ऐसी ही सख्ती बरतीं तो 30 नवंबर 2022 तक किस्त पाने वाले किसानों की संख्या 10 करोड़ पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी.
ऐसे चेक कर सकते है स्टेटस
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- दाईं ओर फॉर्मर कॉनर्र लिखा हुआ नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करने पर आपके सामने आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा.
- आधार नंबर दर्ज कर गेट डेटा (Gate Data) पर क्लिक करें.
- आपकी सारी जानकारी और आपको मिली पीएम किसान की किस्तों का विवरण आपके सामने आ जाएगा.
- यहां पर आप देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं.
0 Comments