>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> ED क्या है ? ईडी फुल फॉर्म हिन्दी में

Subscribe Us

Header Ads

ED क्या है ? ईडी फुल फॉर्म हिन्दी में

दोस्तों, आपने कभी ना कभी ED के बारे में तो सुना ही होगा ये एक ऐसा नाम है जो अक्सर हम किसी किसी बड़ी खबर के चलते सुन ही लेते है। ये एक बहुत प्रचलित नाम है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है। दरअसल इस निदेशालय के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है इसलिए फ्रेंड्स आज हम इस विषय पर चर्चा करने जा रहे है। जो की आप सभी के लिए जानना बहुत जरुरी है।

 

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दे कि ईडी का अर्थ होता है प्रवर्तक निदेशालय और ये एक जाँच एजेंसी के रूप में प्रख्यात है और जो की भारत सरकार के वित्त मंत्री के राजस्व विभाग के अधीन है। जिसका काम भारत में आर्थिक कानून को लाना है और आर्थिक समस्याओं से जुडी अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ना है।

 

ED क्या है ? ईडी फुल फॉर्म हिन्दी में

ED की फुल फॉर्म

फ्रेंड्स अंग्रेजी में ED की फुल फॉर्म ENFORCEMENT DIRECTORATE होता है इसका अर्थ होता है प्रवर्तन निदेशालय। प्रवर्तन निदेशालय की शुरुआत 1 मई 1956 को हुई थी और जो FEMA से जुड़े प्रावधानों की उलंघन की जांच पड़ताल करने के रूप में जाना जाता है। इसका कार्य है आर्थिक अपराधों के खिलाफ कदम उठाना है और आर्थिक कानून लागू करना है।

 

यह एक एजेन्सी (Agency) के रूप में कार्य करता है और इसमें भारतीय पुलिस सेवा, राजस्व सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा भी शामिल होते है। इस विभाग में तकरीबन 2000 अधिकारी शामिल होते है जिसमे 70 % अधिकारी किसी अन्य संगठन से नियुक्त होकर आते है जबकि ED स्वयं भी एक कैडर के रूप में कार्य करता है जिसमे स्वयं भी कई पदोन्नत अधिकारी नियुक्त होते है।

 

ED के कार्य क्या होते है ?

दरअसल प्रवर्तक निदेशायल (Enforcement Directorate) एक ऐसा संघठन है जो FEMA, विदेश मुद्रा प्रबंधन और धन की रोकथाम के कार्य लागू करने का कार्य करता है।

 

1. ED, FEMA (Foreign Exchange Management Act) के लिए कार्य करता है जिसमे उसका कार्य FEMA से जुड़े प्रावधानो की जांच करना है और जिनको बड़े - बड़े अधिकारियो के द्वारा सुलझाया जाता है जिनकी सूचि निचे इस प्रकार है।

 

भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा का होना

हवाला का लेन देन

विदेशी मुद्राओ का गलत तरीके से व्यापार करना आदि।

2. ED, FEMA के साथ साथ PMLA (Prevention of Money Laundering Act) में आने वाले अपराधों की भी जाँच पड़ताल करता है जो की वर्ष 2005 में लागू हुआ था। इसके बाद मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) में शामिल होने का अपराध सही साबित होने पर इस अपराध में शामिल होने वाले अधिकारियो की सारी संपत्ति सारी धन कब्जे में ले ली जाती है और उसपर क़ानूनी तौर से मुकदमा जारी रहता है और उनपर जुरमाना भी लगाया जाता है।

 

ED के मूख्यालय कहाँ स्थित है ?

ED के मुख्यालय कई राज्य में स्थित है जैसे - दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, कोचीन, मुंबई, चंडीगढ़, चेन्नई आदि। किन्तु कोई भी व्यक्ति इन मुख्यालयों में जाकर किसी भी शिकायत की अपील नहीं कर सकता है।

 

नियमो के अनुसार ED (प्रवर्तक निदेशक) से डायरेक्ट संपर्क करना संभव नहीं है किन्तु यदि आपको कही भी विदेशी मुद्राओं का दुरूपयोग होता नज़र रहा है या मनी लॉन्डरिंग से जुडी कोई शिकायत करना चाहते है तो आप ईमेल के ज़रिये ये शिकायत भेज सकते है।

 

आप FEMA या PMLA से जुडी रिपोर्ट यहाँ कर सकते है और आप पुलिस में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे की ED, FEMA PMLA के तहत खुफिया जानकरी का ब्यौरा रखता है।

Read More Post:

                    मेटावर्स क्या है, मेटावर्स कैसे काम करता है

                    इंटरनेट क्या है, और यह कैसे काम करता हैं

 

तो दोस्तों आज का ये आर्टिकल था ED क्या है ? ईडी फुल फॉर्म हिन्दी में हम उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको ज़रूर पसंद आया होगा क्योकि आपकी जानकारी के लिए ही ये लेख आज यहां प्रस्तुत किया गया है। ताकि ED से जुड़े सभी तथ्य के बारे में आप जान सके। अपने Comment हमें कमेंट बॉक्स में देना ना भूले इस तरह हमसे जुड़े रहे। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments