>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Motorola Edge 40 Full Specification & Price in Hindi

Subscribe Us

Header Ads

Motorola Edge 40 Full Specification & Price in Hindi

Motorola Edge 40 Full Specification & Price in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में आप सभी को Motorola के नए लॉन्च हुए Phone के बारे में बताने वाले है। जिसका नाम Motorola Edge 40 है, ये Phone अभी कुछ समय पहले ही Launch हुआ है, आपने पहले भी इस Edge सीरीज के फोन देखे होंगे, मगर Motorola की Edge सीरीज का ये सबसे टॉप मॉडल का स्मार्टफोन है।

 

इस स्मार्टफोन के बारें में आपको बता दूँ की ये फोन Motorola का अभी तक का सबसे ज्यादा पॉवरफुल स्मार्टफोन होने वाला है, क्योकि इस फोन में आपको एक अच्छा प्रोसेसर मिल जाता है और इसी के साथ ही एक अच्छी क्वॉलिटी का कैमरा भी आपको इसमें देखने को मिलता है। अगर आपको Motorola के फोन पसंद है तो आप इस स्मार्टफोन को जरूर खरीदें।

 

Motorola Edge 40 Specification

इस Mobile Phone के अंदर आपको 8GB Ram और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है इसके साथ ही इसमें आपको 256GB का Internal Storage का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है। इस Mobile Phone के अंदर आपको मेमोरी लगाने के लिए किसी प्रकार का Memory Slot देखने को नहीं मिलेगा।

 

Design & Build Quality

इस मोबाइल फोन के आपको मार्किट में 3 कलर देखने को मिल जाते हैं इसके Black कलर के फोन में आपको पीछे की तरफ लेहदर मेट फिनिश मिलती है और इसके Blue कलर के वेरिएंट में प्लास्टिक की और Green कलर के वेरिएंट में कार्बन की फिनिश देखने को मिल जाती है इस Mobile Phone का डिज़ाइन एक प्रीमियम फोन की तरह ही है।

 

इस फोन की Build Quality की बात करें तो इसमें आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है। इस Phone की बॉडी Aluminum Frame, Plastic Back Or Eco Leather Back की है। इस मोबाइल फोन की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन के साथ ही आपको एक Motorola का ट्रांसपेरेंट कवर भी मिल जाता है। इस स्मार्ट मोबाइल का वजन सिर्फ 167 G से 172 G तक की है इसी के साथ इसमें आपको एक अच्छी बिल्ड quality दी जाती है।

 

Ports & Button

इस Mobile Phone में आपको चार्जिंग के लिए USB Type-C 2.0 का Port लगा मिल जाता है और इसके चार्जिंग Port के साइड में Stereo के Speaker का Sound लगा मिल जाता है। इसके साउंड सिस्टम (sound system) में आपको किसी प्रकार का जेक देखने लो नहीं मिलता है। इस Motorola Edge 40 फोन के साइड में ही आपको Sound Button और Power on\of Button आपको देखने को मिल जाता है।

 

Display

इस मोबाइल फोन में 6.5 Inch की Full HD+ p-OLED डिस्प्ले दी जाती है, इसका Design आपको कर्व में देखने को मिलता है। Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में आपको 1200Nits तक की Brightness देखने को मिलेगी। आप इस Phone का इस्तमाल आउटडोर में भी आसानी से कर सकते हैं। इसकी Display आपको 8 Bit पैनल के साथ मिलती है, और ये 16 मिलियन कलर्स के साथ है। इसकी Display की डेंसिटी 402 PPI है, Display में आपको पंच हॉल कैमरा भी लगा हुआ मिल जाता है।

 

Battery & Camera

इस फोन के अंदर Li-Po 4400 mAh की बैटरी मिलती है, इसी के साथ इस मोबाइल में आपको 65W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। अगर बात करें वायरलेस की तो इसमें आपको 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि Motorola का कहना है की इस स्मार्टफोन की बैटरी इसके फ़ास्ट चार्जर से लगभग 30 से 40 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाती है और इसमें आपको 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है।

 

इस फोन में Duel Camera सेटप दिए गया है, इस फोन में मेन कैमरा 50MP का है। इसके कैमरा से आप 4K Video शूट कर सकते हैं, 30fps के साथ। इसी के साथ आप इससे 120fps और 960fps पर भी Video शूट कर सकते हैं और इसका दूसरा कैमरा 13MP का ultra wide कैमरा है इसी के साथ आपको Dual-LED Flash, HDR और Panorama जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

 

इस फोन के फ़्रंट में आपको 32MP का कैमरा मिलता है इससे भी आप 4K Video शुट कर सकते हैं 30fps के साथ और ये HDR को भी सपोर्ट करता है ये स्मार्टफोन कैमरा की Quality में एक जबरदस्त स्मार्टफोन है।

 

Processor

इस फोन में Mediatek Dimensity 8020 का इसके अंदर प्रोसेसर दिया जाता है, इसी के साथ Android 13 का OS सिस्टम दिया जाता है, ये प्रोसेसर अभी तक किसी Phone में देखने को नहीं मिला है। साथ ही गेम की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इस फ़ोन में Mali-G77 MC9 का GPU दिया गया है, इसी के साथ इसमें आपको Octa-core का CPU लगा हुआ मिलता है। इन्ही सब के चलते इस फोन की परफॉरमेंस काफी ज्यादा अच्छी हो जाती है।

 

Price

ये Smartphone अभी इंडिया में नहीं आया है, मगर कुछ ही दिनों में जाएगा अगर हम इसके यूरोपियन प्राइस की बात करें, तो इसका प्राइस £ 570 यूरो है। बता दू ये 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस है, अगर इसे INR में बदले तो इसकी कीमत लगभग 51,000 रुपए बैठ रही है, मगर इसकी इंडिया में इतनी कीमत नहीं होगी। इसकी इंडिया में लगभग ₹35000 रुपए तक कीमत हो सकती है और इससे ज्यादा नहीं होगी।

 

Also Read- मात्र 9999 में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Moto G13 भारत में लॉन्च

                    OnePlus 11 5G Phone Full Specifications and Price in Hindi

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ, की इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान गए होंगे Motorola Edge 40 मोबाइल फोन के बारे में। अगर आपको इस स्मार्टफोन के बारें में मुझसे जानना है, की ये मोबाइल खरीदने लायक है या नहीं तो दोस्तों मेरे हिसाब से ये अभी के समय में (2023) इसकी कीमत के मुताबिक ये एक अच्छा मोबाइल फोन है, अगर आपका बजट 35000 रूपए तक का है और आप कोई अच्छा प्रोसेसर कैमरे वाला मोबाइल फोन देख रहें है, तो आपको Motorola Edge 40 पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments