>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> आ रहा है Tata Group की कंपनी का IPO, जानिए इसकी डिटेल्स

Subscribe Us

Header Ads

आ रहा है Tata Group की कंपनी का IPO, जानिए इसकी डिटेल्स

आपको बता दें कि यदि आप भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप टाटा ग्रुप (TATA GROUP) ऑफ कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे।

 

आ रहा है Tata Group की कंपनी का IPO, जानिए इसकी डिटेल्स

आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नॉलॉजी लिमिटेड (Tata Technology Limited) कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को काफी अच्छा रिटर्न दे रही है।

 

आपको बता दें कि यह अनलिस्टेड कंपनी अब घरेलू मार्केट में लिस्टेड होने जा रही है तो फ्रेंड्स आपको बता दें कि इस कंपनी के आईपीओ (IPO) की लॉन्चिंग (Launching) के बाद लोग इसके 9 करोड़ से भी ज्यादा के शेयरों में अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है तो आइए जानते हैं टाटा ग्रुप के इस कंपनी के आईपीओ की पूरी डिटेल।

 

तो फ्रेंड्स आपको बता दू की यह कंपनी अपने शेयरों को जल्द ही लांच करने वाली है और इसके 9 करोड़ शेयरों में से टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा ग्रोथ (Tata Growth) कंपनी ने पहले से ही इसकी बुकिंग कर दी है।

 

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited) कंपनी ने 97 लाख और टाटा ग्रोथ लिमिटेड ने 48 लाख शेयरों को खरीदने वाली हैं।

 

तो दोस्तों आपको बता दें कि Tata Group का यह 18 साल बाद नया आईपीओ (IPO) होगा यह पहला आईपीओ है जो टाटा ग्रुप ने 18 साल बाद में इसे लॉन्च किया है तो यदि आप भी करना चाहते हैं Tata Group कंपनी के शेयर में अपने पैसों को इन्वेस्ट तो जान लीजिए इसकी पूरी डिटेल्स।

 

यह भी पढ़े - म्यूच्यूअल फंड क्या है और यह कितने प्रकार होते है?

 

तो दोस्तों आपको बता दें कि टाटा टैग (Tata Tags) पूरी तरह टाटा ग्रुप पर ही निर्भर है और इसका सबसे अधिक कारोबार टाटा मोटर्स से ही होता है और यह Tata Group से बाहर भी अपना कारोबार बढ़ा रही है।

 

लेकिन मुख्य कारोबार यह टाटा मोटर्स जूबी लैंड रोवर (Tata Motors Jubi Land Rover) से कर रही है और वही आपको बता दें कि साल 2020 में टाटा टैग 46% कारोबार Tata Group से किया था।

 

वहीं साल 2022 में टाटा ग्रुप कंपनी 64 पर पहुंच चुका है और आपको बता दें यदि आप भी टाटा के इस नए आईपीओ में अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स - Tata Technologies IPO Details

टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी का आईपीओ ऑफर फॉर सेल (Offer for sale) स्वभाव का होगा। मौजूदा शेयर होल्डर्स 9.57 करोड़ शेयर इस IPO के जरिए बेचने की तैयारी में है। और जो कि पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 23.60 प्रतिशत हिस्सा होगा। इस आईपीओ (IPO) के जरिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। बता दू कंपनी 8.11 शेयर बेचेगी। वही टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में कुल हिस्सेदारी 74.69 प्रतिशत थी।

Post a Comment

0 Comments