>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> स्मार्ट टेलिविजन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Subscribe Us

Header Ads

स्मार्ट टेलिविजन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आजकल Technology का जमाना चल रहा है। हर एक शख्स यहीं चाहता है कि मेरे घर पर भी एक स्मार्ट टीवी हो। क्योंकि सभी यूजर्स दुनिया के साथ मिलाकर चलना चाहते है। फ्रेंड्स अगर आप भी अपने घर में लेटेस्ट टीवी (Latest TV) लेने का मन बना रहे है या फिर अपने पुराने डब्बे जैसे टीवी को बदल कर नया Smart TV लेना चाहते है और जानना चाह रहे है की मार्किट में सबसे अच्छा TV कौन सा है। तो आप सही जगह आये है। आप सभी को यह बात पता होना चाहिए कि TV लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है।

 

दोस्तों पिछले कुछ सालों में मार्किट में ढ़ेर सारे लेटेस्ट टीवी (Latest TV) ने अपना दबदबा बना रखा है जिसे देखकर ग्राहक तुरंत ही खरीद लेते है। इसके पीछे का कारण यह है कि अब आने वाले TV बहुत ही स्लिम (Slim) होते है और उनका वजन भी बहुत ही हल्का होता है। भारतीय बाजार में बहुत सारें एंड्राइड टीवी मौजूद है। और ग्राहक इतने सारे TV को देखकर सोच में पड़ जाता है और वह सोच नहीं पाता कि आखिर कौन सा टीवी हमारे लिए सहीं रहेगा। अपने लिए स्मार्ट टीवी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है इससे आप एक अच्छा TV ख़रीद पाएंगे।

 

स्मार्ट टेलिविजन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

अगर आप मार्किट में Smart TV लेने जा रहे है तो इन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए इससे आप परेशानी में सकते है तो चलिए अब हम आपकों फटाफट टीवी से जुड़ी कुछ मुख्य बातें बताते है।

 

डिस्प्ले के प्रकार

दोस्तों हर शख्स Market में जब TV खरीदने जाता है तो वह देखता है कि दुकानों में टेलिविजन के कई प्रकार के मॉडल (Model) लगे होते है जिसे देखकर ग्राहक कन्फुज हो जाता है। Market में टेलिविजन (Television) के अलग-अलग ब्रांड आपको मिलेंगे जैसे कि LED, OLED, QLED आदि। पर इन सभी को ध्यान में रखते हुए ही ग्राहक को टेलिविजन लेने चाहिए और साथ ही पैनल टेक्नोलॉजी का भी बेहद ध्यान रखें। क्योंकि जब भी आप कोई सी पिक्चर या मूवीज देखेंगे तो यहीं डिस्प्ले (display) दर्शाती है कि टेलिविजन की गुणवत्ता क्या है।

 

टीवी का स्क्रीन साइज

मार्किट में Television अलग-अलग स्क्रीन साइज के मुताबिक देखने को मिलते है। ग्राहक अपने बजट के मुताबिक ही स्क्रीन टीवी का चयन करता है। वही कई लोग अपने कमरे की लंबाई और चौड़ाई को देखकर ही अच्छे Television को चुनते है। मार्किट में जिस स्क्रिन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वह 32”, 43” और 55” है। क्योंकि इस तरह की TV सबके बजट में आती है। इसके साथ ही अगर आपका बजट अच्छा हो तो आप 65 इंच और 75 इंच के टेलिविजन भी मार्किट से ले सकते है।

 

यह भी पढ़े - कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहनों ने लॉन्च किए 2 नए दोपहिया वाहन, यहाँ इसकी कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं

 

ऐप्स और कनेक्टिविटी

आजकल जो स्मार्ट टेलिविजन मार्किट में रहे है वह अधिकतर Android Operating System के साथ रहे है, इसलिए आपकों TV के Apps और Features पर भी विशेष ध्यान जरूर देना चाहिए। हमेशा स्मार्ट टीवी खरीदते समय यह जरूर देखे कि टीवी में कितने एप्प प्रीलोडेट है और इसके अलावा अन्य कितने Apps को इनस्टॉल करने के लिए स्टोरेज उपलब्ध है। Smart TV में कुछ एप्प कंपनी की तरफ से Install मिलते है और कुछ एप्प को यूजर से Install करने के लिए फ्री स्टोरेज दिया जाता है। एक स्मार्ट यूजर्स वहीं है जो टेलिविजन लेते समये RAM,और स्टोरेज के साथ Processor और Operating System जैसी मुख्य बातों का ध्यान रखता है। Smart TV में आपके पसंद किये गए OTT चैनल के साथ साथ आपको अन्य Apps की सुविधा होनी चाहिए।

 

स्मार्ट टीवी में पोर्ट को देखे

यदि आप मार्किट में यह Search कर रहे है की सबसे अच्छा TV कौन सा है तो आपके Smart TV में कुछ जरूरी पोर्ट्स का होना अतिआवश्यक है। स्मार्ट टेलिविजन में USB पोर्ट, साउंड बार और सेटअप बॉक्स आदि से कनेक्ट करने के लिए HDMI पोर्ट, Coaxial केबल पोर्ट, eARC पोर्ट, LAN पार्ट, ऑडियो / वीडियो मिनी-जैक इन / हेडफोन जैक आउटपुट होना ही चाहिए।

 

स्मार्ट टीवी का रेजोल्यूशन

टेलिविजन खरीदते समए कई लोग रेजोल्यूशन (Resolution) पर ध्यान नहीं देते है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। Resolution ही दर्शाता है कि आपका टेलिविजन की पिक्चर क्वालिटी (Picture quality) क्या है। इस समये मार्किट में 4K और LED, QLED, FHD Resolution वाले स्मार्ट TV मौजूद हैं। Smart TV की Picture quality आपके बजट पर निर्भर करती है अगर आपका बजट कुछ हद तक कम है, तो आप फुल HD या FHD Smart TV खरीदने का प्लॉन बना सकते हैं।

 

Also Read - सरकार के ये 5 जरूरी एप्प जो हैं आपके बड़े काम के

 

स्मार्ट टीवी का साउंड क्वालिटी

Smart TV खरीदते समये ग्राहक Picture quality के साथ-साथ Sound Quality का भी ध्यान देतें है क्योंकि एक अच्छी Sound वाला Television ही सामने वाले यूजर्स को आर्किषत करता है। अधिकतर Smart TV के मॉडल्स में आपको 20 वॉट से 30 वॉट तक के साउंड आउटपुट मिलते है। जो TV थोड़े महंगे होते है उनमें 80 से 100 वॉट के साथ कंपनी DOLBY ATMOS साउंड फिट करके देती है जो आपके Television सिनेमा के जैसे फील कराता है।

 

वारंटी / सर्विस

Smart TV या अन्य कोई प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी वारंटी जरूर पता करना चाहिए। अधिकार स्मार्ट टीवी ब्रांड आपको एक साल की कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी और 3 साल की स्क्रीन वारंटी देते है। किसी भी brand का TV लेने से पहले अपने शहर में उसका सर्विस सेंटर और सर्विसिंग की अच्छे से जांच करे उसके बाद ही उस ब्रांड का प्रोडक्ट ख़रीदे।

Post a Comment

0 Comments