>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

Subscribe Us

Header Ads

Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल Chat GPT देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसकी चार्चा ज्यादा इसलिए भी हो रही है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म फ्री और पेड दोनों वर्जन में मौजूद हैं। इसके अलावा फ्रेंड्स क्या आप जानते हैं कि Chat GPT का उपयोग पैसा कमाना के लिए भी किया जा सकता है। आइए आगे आपको Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी देते हैं।

 

Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

Chat GPT क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) रिसर्च कंपनी OpenAI ने AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT को कुछ माह पहले पेश किया था। यह चैटबोट मशीन लर्निंग (Machine Learning) और GPT-3.5 नाम के भाषा मॉडल का इस्तेमाल कर उपयोगकर्ताओं के द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देता है। यह चैटबोट (Chatbot) कई तरह के सवालों का जवाब भी देनें में सक्षम है। AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT को Android फोन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी जानकारी आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

 

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

1. -मेल राइटिंग (E-mail Writing)

Chat GPT से आप ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing) भी कर सकते हैं। यानी आप ईमेल लिखने में Chat GPT की मदद ले सकते हैं और उसे अलग-अलग लोगो तक पहुंचा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। बता दू यह ऑनलाइन कमाई करने का एक आसान तरीका हो सकता है।

 

2. यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखकर

Chat GPT पर आप किसी भी विषय की स्क्रिप्ट (script) लिख सकते हैं। इसकी मदद से आप लिखित यूट्यूब स्क्रिप्ट को मार्केट में फ्रीलांस यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटर (Freelance YouTube Script Writer) की तलाश करने वाली कंपनियों को देकर पैसा कमा सकते हैं।

 

3. कॉपी राइटिंग

आप किसी भी डोमेन में Freelance कर सकते हैं और पैसा कमाने के लिए Chat GPT का यूज कर सकते हैं। फ्रेंड्स वास्तव में कंपनियां अब उन लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं जो Content को अधिक पेशेवर और अच्छी तरह से बनाने के लिए चैट जीपीटी जैसे एआई टूल का उपयोग करते हैं। वही फ्रीलांसिंग केवल ब्लॉग पोस्ट लिखने तक ही सीमित नहीं है; आप Chat GPT का उपयोग ट्रांसलेशन, Digital Marketing, Proofreading आदि के लिए कर सकते हैं।

 

4. ऐप, वेबसाइट और सर्विस

Chat GPT से पैसा कमाने का अगला सबसे बेस्ट तरीका एक प्रोडक्ट बनाना है। और इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की भी जरूरत नहीं है। चैट जीपीटी आपको फ्रेमवर्क, टूलचेन, प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Languages) आदि का उपयोग करने के Step-by-Step निर्देशों के साथ अपने विचारों को वास्तविक प्रोडक्ट में अनुवाद करने में मदद कर सकता है।

 

Chat GPT kya hai? Chat GPT se Paise Kaise Kamaye

 

5. कोडिंग

आप Chat GPT के द्वारा अपने क्लाइंट के लिए Website या Application की कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। चैट जीपीटी टूल के मदद से आप कोई भी कोड आसानी से लिख सकते हैं। इसके अलावा किसी कोड में गलती भी गई है तो यहां पर उसको ऑटोमेटिक (Automatic) ठीक कर दिया जाता है।

 

6. होमवर्क करके

बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जो अपना खुद का होमवर्क नहीं करते हैं ऐसे में आप Chat GPT की मदद से बच्चों का होमवर्क करके पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने के लिए आपको ट्विटर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। फ्रेंड्स इसके बाद जैसे ही आप होमवर्क सबमिट करते हैं। आपको आपके काम का पैसा उसी समय मिल जाएगा।

 

7. अनक्लेम पैसा

ChatGPT 4 और OpenAI Plugins की मदद से, आप अपने नाम के तहत Unclaimed पैसे को पा सकते हैं। कम से कम संयुक्त राज्य अमेरिका में तो यह मुमकिन है जी हां, यह संभव है और Do Not Pay के CEO ने इसकी जानकारी अपने Twitter अकाउंट पर शेयर की थी।

 

इंटरनेट ब्राउजिंग प्लगइन के साथ, ChatGPT 4 लाइव इंटरनेट तक पहुंच सकता है और आपके नाम के तहत कंपनियों और सरकारी एजेंसियों से Unclaimed पैसे को आपके अकाउंट में पहुंचा सकता है।

 

Note: Google की तरह आप चैटबॉट (Chatbot) से भी सहायता लेकर अपने काम को अच्छा बना सकते हैं और फिर इसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।

 

 FAQs- Chat GPT kya hai? Chat GPT se Paise Kaise Kamaye

चैट जीपीटी कैसे यूज करे?

Chat GPT उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको chat.openai.com की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। इसके Official website पर आपको Try Chat GPT का ऑप्शन मिलेगा, और जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email ID से अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।

 

Chat GPT में GPT का फुल फॉर्म क्या होता है?

चैट जीपीटी एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैटबॉट (Deep Machine Learning Based ChatBot) है। चैट जीपीटी में GPT का मतलब ” Generative Pre-Trend Transformers” होता है।

 

Chat GPT किन सवालों का जवाब देता है

वर्तमान में बहुत सारे ऐसे कई सवाल मौजूद है जिसका जवाब Chat GPT के पास नहीं है। दरअसल, सिर्फ मार्च 2022 तक का ही डाटा चैट जीपीटी के पास मौजूद है।

Post a Comment

2 Comments

  1. My advice!
    Not for school students only use for entertainment not for study😃

    ReplyDelete