>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 । sabse jyada return dene wala share

Subscribe Us

Header Ads

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 । sabse jyada return dene wala share

हेलो फ्रेंड्स आज हम लोग इस पोस्ट में बात करने वाले हैं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में जो कि बीते 10-12 सालों के अंदर एक लाख को एक करोड़ से भी ज्यादा रकम बनाकर इन्वेस्टर को दे चुका है।

 

शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा। इनमें से कोई कोई लोग यह भी बोलेगा कि एक लाख में तो 10 साल में क्या पूरे जीवन काल में भी वह एक करोड़ रुपये नहीं कमा पायेगा लेकिन दोस्तों यह हकीकत में हो सकता है और वह भी सिर्फ Share Market में ही पॉसिबल है

 

लेकिन सच तो यह है दोस्तों की शेयर मार्केट में इस तरह से करोड़पति बनने वाला ढेरों लोग परे हैं। तो चलिए आज आप लोगो से पूरा डिटेल्स में डिस्कस करने वाले है sabse jyada return dene wala share के बारे में। 

 

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022 । sabse jyada return dene wala share

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

 

1. relaxo footwear :-

relaxo footwear शेयर ने बीते 10 सालों में बहुत अच्छा रिटर्न कमा कर दिया है अपने Investor को। और आपने Investors को करोड़ों में फायदा पहुंचा दिया है। बता दू relaxo footwear के शेयर ने बीते 10 सालों के अंदर अपने इन्वेस्टर को भारी-भरकम रिटर्न दिया है। Relaxo footwear ने 16700% return दिया है बीते 10 सालों के अंदर।

 

साल 2009 में relaxo footwear का एक शेयर का कीमत था मात्र 2.5 रुपया अभी के टाइम पर इन शेयर का भाव बात करें तो 1015 रुपया के आसपास है जो कि बहुत ही बड़ा है।

 

10 सालों में इस कंपनी ने अपनी बिक्री में बहुत बड़ा बढ़ोतरी किया है। इसी वजह से relaxo footwear का स्टॉक का शेयर का प्राइस आसमान छू रहे है हर साल।

 

जहां पर 2010 मे इस कंपनी का sells मात्र 400 करोड़ के आसपास था आज 2022 अंत तक आते-आते 2800 करोड़ पर पहुंचने वाला है। तब आप अंदाजा लगा सकता है एक कंपनी आने वाले दिनों में और भी कितना तेजी से बढ़ोतरी कर सकती है आपको पैसों को कितने गुना करने की क्षमता भी रखती है

लेकिन फ्रेंड्स करोड़पति बनाने में relaxo footwear अकेला कंपनी नहीं है चलिए और भी दूसरा कंपनी के बारे में आपको बताते हैं। इस लिस्ट में दूसरा कंपनी का नाम है।

 

2. Balkrishna industry limited (BKT)

अब दोस्तों आपको बताते हैं बड़े-बड़े नामों के बीच छुपे हुए कई हीरो कंपनी है जो हमारी आंखों को जल्दी नजर नहीं आते। उसके अंदर Balkrishna industry limited भी आता है। जो अभी के समय पर टायर बनाने वाली कंपनी में मार्केट लीडर बन चुका है पहले MRF था अभी के टाइम पर Balkrishna industry limited टायर मैन्युफैक्चर कंपनी में मार्केट लीडर है।

 

इस कंपनी के बारे में पहले के टाइम पर ज्यादा लोग नहीं जानते थे और अभी ज्यादा रिटर्न दिया है और अभी मार्केट का लीडर बन चुका है। इसी वजह से कंपनी को अभी लोग जान रहे हैं

 

बता दू 2002 में जिसने इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है उसका किस्मत ही बदल गया है। 2002 में Balkrishna industry limited का शेयर 3.47 रुपया का था अभी के टाइम की कर बात करें तो लगभग 2000 के आसपास चल रहा है इस कंपनी का शेयर।

 

इसी हिसाब से देखा जाए तो जो लोग 2002 में इस कंपनी में एक लाख निवेश किया होगा आज के टाइम पर उसका पैसा लगभग 3 करोड़ के आसपास बन चुका है। और इसमें डिविडेंड अलग से है। कंपनी जिस तेजी से ब्लॉक कर रहा है उसी हिसाब से शेयर का रेट भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है उसी हिसाब से इस कंपनी ने हर साल बोनस भी देते जा रहे हैं

 

फ्रेंड्स आज कल ट्रक एंड बाइक के टायर में कंपटीशन बहुत ज्यादा है। और ज्यादा वाला नाम और पैसा वाले कंपनी का मार्केट में दबदबा है इसी वजह से Balkrishna industry limited कम कंपटीशन वाले बड़ा किसी ट्रैक्टर, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल और माइंस में इस्तेमाल किया गया है होने वाले गाड़ी की तरफ ध्यान दिया है ताकि ज्यादा कंपटीशन कम हो जाए और अपना ऑफिस बहुत तेजी से ग्रोथ कर सके। और वहां पर कब्जा जमा लिया।

 

sabse jyada return dene wala share

 

3. Alkyl Amines Chemicals Ltd :-

इसी लिस्ट में तीसरा sabse jyada return dene wala stock लिस्ट में है Alkyl Amines Chemicals इस कंपनी का नाम से ही आपको पता चल गया होगा की ये एक केमिकल की कंपनी है। जो Amines Chemicals में मार्केट लीडर बन चुका है।

 

फ्रेंड्स 2010 में इस कंपनी का शेयर का प्राइस का रेट था 10 रुपये के आसपास लेकिन अभी के बात करो तो 3000 के ऊपर पहुंच चुका है।

इसके हिसाब से देखा जाये तो दोस्तों अगर आप इस कंपनी में 2010 में एक लाख लगाया होता तो अभी के टाइम पर आपका लगभग तीन से चार करोड़ के आसपास होता इसमें डिविडेंड अलग से है।

 

4. page industry limited :-

दोस्तों सबसे famous underwear बनाने वाले कंपनी jockey का नाम तो सुना ही होगा। ये underwear page industry बनाते हैं। यह ज्यादा पुराना कंपनी नहीं है पेज इंडस्ट्री। 2007 में इसका मार्केट में आईपीओ आया था। तब से आज तक इस कंपनी ने बहुत मुनाफा कमा कर दिया है अपने Investor को। जब ये  कंपनी मार्केट में लिस्ट हुआ था तब इस कंपनी का market price था 360 लेकिन अभी के टाइम 2022 में 50000 के आस पास पहुंच चुका है। इसके साथ साथ भारतीय शेयर बाजार का दूसरा सबसे महंगा शेयर के खिताब भी पा लिया है। अगर फ्रेंड्स आपको सबसे महंगा शेयर कौन सा है जानना है तो जरूर नीचे कमेंट कीजिए।

 

जब से इस कंपनी ने मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से यह कंपनी लगभग 15000% रिटर्न दिया है अपने इन्वेस्टर को और आने वाले दिनों में और भी देने की क्षमता भी रखते हैं लेकिन फ्रेंड्स आपको यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि कंपनी आज के टाइम पर मीट कप कंपनी बन चुकी है तो थोड़ा सा रिटर्न पहले के जमाने की हिसाब से कम मिलेगा।

 

5. avanti feeds :-

इस लिस्ट में पाचवी जो कंपनी है उसका नाम है avanti feeds इस स्टॉक में इन्वेस्ट करना Investor को सच्चे मायने में चमत्कार साबित हुआ। इस कंपनी ने सिर्फ 5 साल में अपने इन्वेस्टर को 9000 % का रिटर्न दिया जो इसकी हिसाब से भारतीय शेयर बाजार में बहुत ही कम ऐसा कंपनी होगा जो इतना रिटर्न देने की क्षमता रखती है और जैसे कि कंपनी का संपत्ति बीते 9 सालों में 9 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।

 

यह कंपनी अपने इन्वेस्टर को लगातार डिविडेंड भी देते रहती है। avanti feeds झींगा मछली के अलावा उसका फीट कौशल सिंह करने के बाद विदेशों में export करता है। साल 2009 में avanti feeds एक micro cap कंपनी था। यह बेहद चुनिंदा कारोबार में सक्रिय कारोबार करती थी। उस समय इस कंपनी का शेयर का प्राइस था 1.30 थी मगर जिस Investors ने उस टाइम पर इस शेयर की important को समझा और एक लाख लगा दिया तो आज के टाइम पर उसको 4 करोड़ के आसपास बन गया होगा।

 

तो अब दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि इतने सारे कंपनी आपके पैसे को 10 साल में अगर 100 गुणा करके देता है तो आपको पैसा को भी 100 गुना खा भी सकती है। इसलिए इस कंपनी में बहुत रिक्स भी होता है और बहुत रिटर्न भी है। अब डिपेंड करती है आपके ऊपर कि आप किस नजरिए से किस कंपनी के ऊपर कितना Invest करते हैं।

 

यह भी पढ़े: Share Market Kya Hai orEsse Paise Kaise Kamaye

                 जानें क्या है सरकार की Sovereign Gold Bond स्कीम

 

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको हमारी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी आपको कोई भी सवाल है तो जरूर नीचे कमेंट कीजिए हम उसका रिप्लाई देने की बहुत कोशिश करेंगे।

Post a Comment

0 Comments