>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> UPI क्या है UPI ID कैसे बनाएं

Subscribe Us

Header Ads

UPI क्या है UPI ID कैसे बनाएं

 UPI क्या है UPI ID कैसे बनाएं

फ्रेंड्स आज के लेख में हम जानेंगे UPI क्या है UPI ID कैसे बनाएं आपने अक्सर दुकानों पर लगे क्यूआर कोड्स को देखा ही होगा जिनको स्कैन करके आप तुरंत ट्रासैक्शन कर सकते है। आपने भी सोचा होगा कि आखिर यह सब कैसे काम करता है इस लेख में हम आपको यूपीआई (UPI) के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे। फ्रेंड्स आपकी जानकारी के लिए बता दे कि UPI को साल 2016 में पेश किया गया था और अब इतना इस्तेमाल होने लगा है कि इससे हर महीने करोड़ों रुपयों से अधिक के लेनदेन किये जाते हैं।

 

इस पेमेंट मेथड की सबसे ख़ास बात है इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए बार बार बैंक की डिटेल्स नहीं देनी होती है और बस इसमें आपको एक बार UPI वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे या गूगलपे में अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होता है। इसके बाद इन UPI वॉलेट के माध्यम से आप कभी भी किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी कुछ ही सेकंड के अंदर और यह पैसे किसी वॉलेट में स्टोर नहीं होते बल्कि सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट के सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

 

पहले के समय में जब हमें किसी के खाते में पैसे जमा या ट्रांसफर करवाना होता था तब इसके लिए हमें बैंक में जाकर लंबी लंबी लाइन में लगना होता था इसमें बहोत परेशानी का सामना करना पड़ता था और साथ ही समय भी बर्बाद होता था लेकिन अगर यही काम कुछ ही सेकंड में होने लग जाए तो कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो इस नई तकनीक को नहीं आजमाना चाहेगा और ऐसे ही कुछ फीचर की वजह से आज UPI देश का सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला पेमेंट सिस्टम बन गया है।

 

यूपीआई क्या है

आपको बता दू यूपीआई (UPI) एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से आप सामने वाले व्यक्ति की बैंक अकाउंट डिटेल्स जाने बिना उसके खाते में पैसे भेज सकते हैं UPI की Full Form Unified Payments Interface होता है। बता दू UPI को एक दूसरा नाम VPA भी दिया गया है जिसका मतलब Virtual Payment Address होता है।

 

UPI या VPA ने मनी ट्रांसफर बहुत सरल कर दिया है अब आप कुछ ही सेकंड में एक जगह से दूसरी जगह पर पैसे भेज सकते हैं यह बैंक ट्रांसफर से भी ज्यादा फास्ट रहता है क्योंकि यहां पर तुरंत मनी ट्रांसफर की फैसिलिटी मिलती है और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का सारा प्रोसेस रियल टाइम चलता है। UPI पर आप पेमेंट भेजने के साथ साथ पेमेंट रिसीव भी कर सकते हैं।

 

National Payments Corporation of India ने 11 अप्रैल 2016 में UPI की शुरुआत की थी और दरअसल 2016 में मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल मनी ट्रांसफर की फैसिलिटी की जरूरत थी इसलिए यूपीआई सर्विस स्टार्ट की गई UPI के आने के बाद बहुत सी मनी ट्रांसफर वाली एप्लीकेशंस को फायदा हुआ और देखते ही देखते इसके साथ लगभग 155 भारतीय बैंक भी जुड़ गए।

 

2016 में जैसे ही इंटरनेट और मोबाइल ने लोगों में अपनी पहुंच बनाई Online मनी ट्रांसफर की जरूरतें भी बढ़ती गई इंटरनेट बैंकिंग से मनी ट्रांसफर करना काफी मुश्किल था और इसका कोई ना कोई आसान हल निकालना भी जरूरी था इसलिए सरकार ने UPI सर्विस को स्टार्ट किया ताकि लोग आसानी से पियर टू पियर मनी ट्रांसफर आसानी से कर सकें।

 

UPI ID की बनावट और Customization

फ्रेंड्स आपकी यूपीआई आईडी आपके इंस्टाग्राम के यूजर नेम की तरह ही है बस यहां पर आपको कस्टमाइजेशन के पूरे ऑप्शन मिलते हैं लेकिन बिल्कुल इंस्टाग्राम के यूजर नेम की तरह अगर कोई UPI ID अवेलेबल नहीं है तो आप उसे कस्टमाइज नहीं कर पाएंगे और आपको एक यूनिक आईडी की जरूरत होगी।

 

UPI ID की बनावट yourname@bankname कुछ इस प्रकार से होता है यूपीआई आईडी में आप yourname फील्ड को चेंज कर सकते हैं, बैंक नेम आपके बैंक के अनुसार ही रहेगा या फिर आपके UPI प्रोवाइडर के हिसाब से भी रह सकता है।

 

यहां पर आपको UPI ID का चुनाव करने के लिए चार पांच ऑप्शन भी मिलते हैं जिनमें से किसी भी एक बैंक के साथ मिलकर आप यूपीआई आईडी बना सकते हैं कुछ UPI ID के उदाहरण नीचे दिए गए हैं यहां पर एट रेट (@) से पहले आपकी यूनिक आईडी होगी।

 

SBI – @oksbi

ICICI – @ibl

Axis – @okaxis

 

यूपीआई कैसे काम करता है

आपको बता दू यूपीआई इंस्टेंट पेमेंट ट्रांसफर सिस्टम (IMPS) के सिद्धांत पर काम करता है यह नेट बैंकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली एक सर्विस है इसलिए फ्रेंड्स आप कह सकते हैं कि UPI नेट बैंकिंग का ही एक रूप है हालांकि यूपीआई और नेट बैंकिंग में काफी फर्क है जो हम आगे देखेंगे।

 

जब आप UPI पर आईडी बना लेते हैं तो आपका पासवर्ड सर्वर में सेव हो जाता है और जब भी आप किसी एप्लीकेशन के माध्यम से यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको वही सेम पासवर्ड वहां पर इंटर करना होता है और पासवर्ड की वेरिफिकेशन होने के बाद आपकी पेमेंट सक्सेसफुल हो जाती है आपको ध्यान रखना है  कि अगर आपको पैसे रिसीव हो रहे हैं चाहे वह उस UPI ID पर रिसीव हो आपको पासवर्ड की जरूरत नहीं है केवल आपको पेमेंट भेजने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है।

 

UPI ID कैसे बनाएं

दोस्तों कई लोगों का सवाल होता है कि UPI ID कैसे बनाते हैं तो आपको बता दूं कि आप फोन पे, भीम यूपीआई, गूगल पे आदि सर्विस का इस्तेमाल करके बहोत आसानी से UPI ID बना सकते हैं बता दू भीम यूपीआई सरकार द्वारा लांच की गई ऑफिशियल एप्लीकेशन है जिस पर आप मिनटों में अपनी कस्टमाइजेबल UPI ID और उसका QR CODE भी बना पाएंगे।

 

अगर किसी पैसे ट्रांसफर करने वाली एप्लीकेशन पर आप UPI ID बनाते हैं तो उस यूपीआई आईडी से आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की तरह भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जैसे कि अगर आप किसी वेबसाइट पर पैसे कटवा रहे हैं तो वहां पर आप वह UPI ID भर दीजिए। और आपको आपकी एप्लीकेशन में डायरेक्ट पैसे भेजने का मैसेज मिल जाएगा जहां पर आप जब पैसे भेजेंगे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाएगी।

 

यूपीआई और नेटबैंकिंग में अंतर

फ्रेंड्स इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई आईडी में मुख्य अंतर यही है कि इंटरनेट बैंकिंग हमें Online वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड देता है जहां पर हम बैंक द्वारा दिए गए आईडी पासवर्ड से लॉगिन हो जाएंगे यह बैंक के सर्वर पर हमारा एक प्रकार से एडमिन पैनल या अगर कहें तो डैशबोर्ड होता है जहां पर हम अपनी सभी सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

 

कई बैंकों में नेट बैंकिंग को भी बहुत आसान बना दिया गया है उदाहरण के लिए अगर आप SBI बैंक कि नेट बैंकिंग देखेंगे तो वहां पर आपको yono.sbi नाम से एप्लीकेशन मिलती है जिसमें आप एक बार लॉग इन कीजिए और फिर आप हर बार पैसे ट्रांसफर करना जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकते है।

 

UPI क्या है UPI ID कैसे बनाएं

UPI ID केवल मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए है जहां पर नेट बैंकिंग को आप ऑफिशियल साइट पर जाकर लॉगिन करते हैं वहीं अगर आप यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले UPI एक्टिवेट करनी होगी जो आप किसी भी पेमेंट ट्रांसफर वाली एप्लीकेशन में कर सकते हैं और आपका जो मोबाइल नंबर है वह बैंक के साथ लिंक होना चाहिए जिस पर आप यूपीआई आईडी एक्टिवेट करना चाहते हैं।

 

और उसके बाद एक बार उस मोबाइल नंबर पर UPI एक्टिवेट होने के बाद आप अपने मुताबिक यूपीआई का पासवर्ड बना लीजिए और सभी पेमेंट ट्रांसफर वाली एप्लीकेशन में वही पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा नेट बैंकिंग का पासवर्ड अगर चोरी हो जाता है, तो वहां पर आपके पैसे ट्रांसफर करने और फ्रॉड होने के चांस ज्यादा होते हैं क्योँकि यूपीआई आईडी केवल आपके मोबाइल में ही चलाई जा सकती है या केवल ओटीपी वेरीफिकेशन से ही पैसे निकल सकते हैं तो उससे यह कहीं ज्यादा सिक्योर मानी जाती है।

 

किसी भी आम नागरिक के लिए जिसको Internet Banking की इतनी समझ नहीं है, वह इंटरनेट बैंकिंग से मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएगा क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कई जगह तो पासवर्ड ही भरने पड़ते हैं, सबसे पहले लॉगिन पासवर्ड उसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड फिर उसके बाद पेमेंट पासवर्ड और लास्ट में वेरिफिकेशन के लिए भी पासवर्ड पूछा जाता है।

 

इसलिए जिसको बैंकिंग की अधिक समझ नहीं है उसके लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है और वह किसी धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकता है। इसलिए देश में किसी ऐसी सर्विस की जरूरत थी जिससे मोबाइल इस्तेमाल करना वाला आम नागरिक भी आसानी से अपने पैसे ट्रांसफर कर सके और जो रास्ता अधिक सिक्योर भी हो और कम इंफॉर्मेशन और नॉलेज वाले लोग भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सके।

 

RBI यूपीआई के ऊपर मुख्य अथॉरिटी रखती है, इसलिए सभी बैंक UPI पर ट्रस्ट करते हैं, और UPI सर्विस प्रोवाइड करते हैं भारत के लगभग सभी बैंक यूपीआई के साथ कनेक्टेड है।

 

फ्रेंड्स आपने Phonepe, Gpay, Paytm आदि का नाम जरूर सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा यह सभी एप्लीकेशंस भी UPI सर्विस का इस्तेमाल करके ही ट्रांजैक्शंस करती हैं। नेट बैंकिंग की बजाय यूपीआई में पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान रहता है क्योंकि UPI में एक बार आप पासवर्ड सेट कर लेते हैं। उसके बाद आप जब आप किसी भी एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई करेंगे तो वहां पर एप्लीकेशन में एप्लीकेशन द्वारा प्रोवाइड की गई UPI ID से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे, सिर्फ वहां पर आपको अपना यूपीआई पिन इंटर करना है और आप ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

 

यह भी पढ़े: भीम ऐप क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करें?

                मेटावर्स क्या है और यह कैसे काम करता है

 

इस लेख में हमने UPI क्या है UPI ID कैसे बनाएं के बारे में जिक्र किया है, यहां पर यूपीआई आईडी और नेट बैंकिंग के बीच में होने वाले डाउट को भी सही से समझाया गया है आशा करूंगा कि आपको यह समझ गया होगा। अगर आपको यूपीआई के बारे में कुछ भी और पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments