हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Best Domain Name अपने Blog के लिए कैसे चुने अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह बात बहुत अच्छे से पता होनी चाहिए कि हमें अपना domain name बहुत ही सोच समझ कर लेना चाहिए। फ्रेंड्स आपका domain name ही आपके ब्लॉग की पहचान होता है। Domain name ही हमारे Website या Blog की पहचान होती है और हमे अपने ब्लॉग का नाम बहुत ही सोच समझ कर रखना पड़ता है और ये कोई आसान काम नहीं है।
Domain Name
अपने ब्लॉग का नाम रखने के लिए भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है और साथ ही साथ आपको ऐसा domain name Choose करना पड़ता है जिसको पहले किसी ने ना लिया हो और वो बहुत अच्छा भी हो। और बाद में यही domain name आगे चल कर आपका brand बनता है इसलिए फ्रेंड्स हमे अपना domain name बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से एक top level domain अपने वेबसाइट के लिए चुन सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. हमेशा Top
Level Extension लेने की कोशिश करिए
Top level extension इसका मतलब की जैसे .com, .net, .org, .in ये सभी top level domain हैं। बता दू ये सारे extension अच्छे होते हैं मगर आप सबसे पहले कोशिश करिए कि आपको .com domain मिले। ऐसा इसलिए क्यूंकि फ्रेंड्स ये domain TLD होते हैं और google में इनकी रैंकिंग भी fast होती है।
Also Read: Backlink kya hai?
.com domain की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस तरीके से लगा सकते है कि अगर आपने अपने Website का नाम किसी को भी बताया है तो वह सबसे पहले .com लगाकर ही search करेगा। लेकिन अगर आपने अपने blog के लिए domain का नाम सोच लिया है और .com available नहीं है तो फिर आप .in, .net, .org के साथ भी जा सकते हैं। लेकिन आप हमेशा याद रखिये first priority .com को ही दीजिए।
2. हमेशा अपने topic से मिलता जुलता domain name ही ले
हमेशा अपने domain name का चुनाव करते समय एक बात का अवश्य ही ध्यान रखें कि आप जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं आपका domain name उसी टॉपिक से related होना चाहिए। जैसे मैं Blogging से संबंधित चीजें इस ब्लॉग में शेयर करता हूं तो मेरे डोमेन का नाम Anmolblogs.com है।
ठीक उसी प्रकार आप भी अपने niche से related ही अपने डोमेन नाम का चयन करे। ये इसलिए क्यूंकि visitor को याद रहेगा की ये वेबसाइट blogging से related जानकारी share करते हैं। अगर आपकी niche education है तो आप education से related या study से related domain name ले खरीद सकते हैं।
3. कभी भी Famous domain name की copy ना करे
कल्पना करना करे आपको एक वेबसाइट पसंद आई तो कभी भी आप ऐसा गलती मत करिएगा कि उसी के domain name से related आप अपने वेबसाइट के लिए Domain name ले लीजिए ऐसा बिल्कुल मत करिएगा। फ्रेंड्स कुछ लोग ऐसा सोच लेते हैं कि वो website grow हो चुकी है और हम भी उसी से मिलता जुलता domain name खरीद लेते हैं ताकि हमारा भी वेबसाइट grow हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। आप अपने ब्लॉग को तभी grow कर सकते हैं जब आपका domain name सबसे अलग हो और उसमें जो content आप डाल रहे हैं वो सबसे unique हो तभी आप अपने ब्लॉग को grow कर पाएंगे।
4. हमेशा छोटे से छोटा domain name चुने
अपना
domain name हमेशा छोटे से छोटा चुनने की कोशिश करें। अगर आप daily इंटरनेट use करते हैं तो आपने एक चीज अवश्य ही notice की होगी कि लोग अपने website का नाम बहुत छोटे से छोटा रखते हैं क्या आपको यह पता है ऐसा क्यूं करते है?
वो इसलिए क्यूंकि वो ऐसा सोचते हैं कि जितना छोटा डोमेन नाम (domain name) होगा लोगो को याद रखने में उतनी ही आसानी होगी। इसलिए आप हमेशा यही कोशिश करिए कि जितना छोटा domain name अपने blog के लिए आप ले पाओ वही आपके लिए सही होगा। आप ज्यादा से ज्यादा 3-4 शब्दों में domain name ले सकते हैं। पर इसके ऊपर आप कभी भी मत जाइएगा और अपना domain name एकदम सिम्पल लीजिएगा।
5. कोशिश करिए आपके domain में आपका keyword आ जाए
इस बात की भी आप कोशिश अवश्य करिए की आपके domain name में आपका main keyword आना चाहिए जैसे आपकी वेबसाइट Education के ऊपर है तो आप Education से related domain चुन सकते हैं। SEO के दृष्टिकोण से यह आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद है।
दोस्तों
keyword का use करने से हमे ये फायदा होता की जब लोग Education से related टॉपिक search करेंगे google में तो इससे google हमारी website को detect कर के ऊपर ला सकता है। Website के टॉप में Rank करने से आपका traffic increase होता है। तो आप हमेशा कोशिश करिए कि आपके domain name में आपका keyword आना चाहिए।
6. हमेशा आपका Domain Name Easy to
remember होना चाहिए
आप जो भी domain name choose किये हैं वो याद रखने में बिल्कुल ही आसान होना चाहिए क्योंकि कोई भी visitor आपके ब्लॉग पर आएगा तो आपके domain name से ही आपको पहचानेगा और अगर आपका domain name easy to
remember होगा तो वो आसानी से google में search कर के आपके वेबसाइट पर आ जाएगा। तो फ्रेंड्स आप हमेशा यही कोशिश करिए कि domain name छोटे से छोटा हो और याद करने में आसान हो।
7. ठीक से research अवश्य करिए
आप जो भी domain name खरीदने की सोच रहे हैं उसके बारे में एक बार आप अच्छे से google और अन्य प्लेटफार्म पर research कर ले कि कहीं आपने जो domain choose किया है वो किसी दूसरी company का copyright या trademark तो नहीं है।
यह भी पढ़ें - Blogger me ProfessionalGuest Post Page Kaise Banaye?
या आपने जो domain name चुना है वो किसी और कंपनी के द्वारा इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है क्योंकि ऐसा होने पर आप किसी कानूनी विवाद में भी पर सकते हैं और आपके domain name पर भी खतरा हो सकता है इसलिए बहुत ही सोच समझ कर रिसर्च कर के ही आप domain name खरीदे।
8. हमेशा ही अपने domain name और ब्रांड को सुरक्षित करें
दोस्तों आपने जो भी domain name चुना है वो आगे चल कर भविष्य में एक ब्रांड बन सकता है इसलिए आपको इसे सुरक्षित करना बहुत जरूरी है। इसे सुरक्षित करने के लिए आप अपने domain name के सभी extension को जरूर बुक कर ले जैसे अगर आप अपने domain को .com लिए हैं तो इससे रिलेटेड .in, .net, .org ये सभी आप अपने पास बुक कर के रख लीजिए।
और इसके साथ ही साथ जिस देश में आप रह रहे हैं वहां का भी extension आप ले लीजिए। जैसे इंडिया में है तो .in ले लीजिए और अगर United Kingdom में है तो .uk भी Book कर लीजिए।
इससे भविष्य में आपका competitor आपके लिए domain से related दूसरा extension नहीं खरीद पाएगा और भविष्य में आपके website पर आने के लिए किसी भी user को आपका सिर्फ domain name याद रखने की जरूरत पड़ेगी extension तो कोई भी होगा तो आप redirect के माध्यम से उन्हें अपनी ही वेबसाइट पर ला सकते हैं। तो ये आपके domain को सुरक्षित करने के कुछ मुख्य प्रमुख फायदे हैं।
9. Domain चयन करने के बाद खरीदने में जरा भी देरी ना करे
अगर आपने अपने website के लिए domain name का चयन कर लिया है तो उसे खरीदने में जरा भी देरी ना करें क्योंकि internet पर बहुत ही तेज़ी से domain name बुक होते जा रहे है और ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपने जो domain name चुना है वो देरी के चक्कर में कोई और खरीद ले। इसलिए domain name choose कर लेने के बाद उसे खरीदने में जरा सा भी देरी ना करे।
Conclusion: -
दोस्तों हमें ऐसा domain name चुनना चाहिए जो हमारे niche से related हो और user को उसे याद रखने में आसानी हो। इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में सीखा की और क्या क्या तरीके हैं कि हम एक बेहतर domain name ले पाए और भविष्य में हमारे domain name पर कोई खतरा भी ना आए।
हम आशा करते हैं की आपको हमारा ये आर्टिकल Best Domain Name अपने Blog के लिए कैसे चुने? पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करे ताकि और लोग भी अपने domain name को बेहतर से बेहतर ले पाए।
0 Comments