>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> What is web Server in Hindi - वेब सर्वर क्या होता है?

Subscribe Us

Header Ads

What is web Server in Hindi - वेब सर्वर क्या होता है?

What is web Server in Hindi - वेब सर्वर क्या होता है?



आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Server क्या है और Server कैसे काम करता है? Server का नाम तो आप सभी ने कहीं ना कहीं सुना ही होगा जैसे की हम जब भी कोई ऑनलाइन फॉर्म भर रहे होते हैं, ATM से पैसे  निकाल रहे होते है यहाँ तक की आपने कई बार बैंकों में भी ये कहते हुए सुना होगा की आज पैसो का लेंन देन नहीं हो पायेगा क्यूंकि Server Down है क्योकि Server Down की स्तिथ में कुछ काम नहीं होता है। ऐसे में जब आप Server का नाम सुनते होंगे तो आपके दिमाग में यह Question जरूर आता होगा की web server क्या होता है? तो चलिए हम  जानते है की आखिर Server होता क्या है और Server Down क्यों और कैसे होता है।

 

What is web Server in Hindi - वेब सर्वर क्या होता है?

एक Server जो दूसरे Computers और Users को सेवा प्रदान करता है वह एक कम्प्यूटर की तरह software या hardware डिवाइस है जो Network पर किए गए Request को Accepts करता है और Responce देता है। जो डिवाइस अनुरोध करता है और Server से प्रतिक्रिया प्राप्त करता है, उसे क्लाइंट (Client) कहा जाता है।

 

इंटरनेट पर, “सर्वरशब्द आमतौर पर Computer System को संदर्भित करता है जो एक वेब दस्तावेज़ के लिए अनुरोध प्राप्त करता है, और Client को अनुरोधित जानकारी भेजता है। एक Server को Specific programs और हार्डवेयर बनाया जाता इसलिए यह अन्य कंप्यूटर (क्लाइंट) को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाता है। Server के विभिन्न प्रकार और क्षमताएं होती हैं।

 

Server किस काम के लिये प्रायोग किये जाते है?

Server का उपयोग Network संसाधनों के प्रबंधन के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए एक User नेटवर्क को Access करने के लिए या Mail send/receive करने के लिए Print jobs के लिए manage और किसी Website को Host करने के लिए Web Server का Setup किया जा सकता है। कुछ Server एक विशिष्ट कार्य के लिए dedicated होते हैं, और जिन्हें Dedicated Server जाता है। हालांकि ज्यादातर Organization में shared servers का इस्तेमाल किया जाता है जिन पर e-mail, DNS, FTP और यहां तक कि कई वेबसाइटों की जिम्मेदारी ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़े - What is Lan Man Van in Hindi

 

एक Web Server का मुख्य उद्देश्य वेबसाइट फाइलों को संग्रहीत करना और उन्हें आपके Web Client के लिए इंटरनेट पर प्रसारित करना है। संक्षेप में, एक Web Server केवल एक शक्तिशाली कंप्यूटर है जो Internet के माध्यम से डेटा को संग्रहीत और प्रसारित करता है। जब कोई व्यक्ति आपकी Site पर किसी वेब पेज पर जाता है, तो उसका browser आपके वेब सर्वर के साथ Connect होकर Communication करता है, और वह जो जानकारी भेजता है और प्राप्त करता है उसे वह कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है। इस प्रकार, Web Server का मुख्य उद्देश्य Users के browser के अनुरोध पर website के डेटा को संग्रहीत और स्थानांतरित करना है।

 

How does the server work - सर्वर कैसे काम करता है?

फ्रेंड्स Web Servers कैसे काम करता है इसको हम एक उदहारण के तौर पर समझने की कोशिस करेंगे जैसे की मान लीजिये आपको YouTube पर कोई एक Movie देखना है तो आप ने YouTube की website या मोबाइल App में जाकर उस Movie का नाम सर्च करते है तो आपके द्वारा search की गयी Movie का Request Internet माध्यम से YouTube के Server पर जाती है जहां पर उसका सारा Data store होता है.

 

अब वह Server अपने Store Data में आपके द्वारा Request की गयी Movie को Search करता है अगर उसको Movie नहीं मिलती तो आपको  “did not match any data” इस तरह का मैसेज देकर बता देता है और अगर उसको Movie मिलती है तो उसका वह data आपके डिवाइस पर भेज देता है जिसके वजह से आप उसे देख पाते हैं.

 

यह भी पढ़े - इंटरनेट क्या है, इंटरनेट कैसे काम करता हैं

 

इंटरनेट से हम जितने भी काम करते हैं जैसे कोई file download करते हैं, browsing करते हैं, कोई mail भेजते हैं, social networking sites का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा हम जितने भी काम करते हैं उन सभी चीजों में Server हमारी मदद करता है और हम तक data पहुंचाता है.

 

Server Down क्यों और कैसे होता है?

Server Computer को इस प्रकार बनाया जाता है की वह 24 घंटे बिना Shutdown के काम कर सके क्योंकि वे आमतौर पर उन सेवाओं को वितरित करने के लिए उपयोग किए जाते हैं जो लगातार आवश्यक होते हैं अधिकांश Server कभी भी बंद नहीं होते हैं। लेकिन कभी कभी कुछ Technical Fault के कारण से Server Down हो जाता है और जब Server Down होते हैं, तो वे Network उपयोगकर्ताओं और कंपनी को कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

 

Types of Web Servers - वेब सर्वर के प्रकार

Web Server को विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों  के लिए उपयोग किया जाता है और इसलिए Web Server अलग अलग प्रकार का होता है और अलग अलग सेवाएं भी प्रदान करता है।

File server

Web server

Application server

Blade server

Proxy server

Cloud server

Domain name service

Database server

Mail server

Dedicated server

Print server

Standalone server

 

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने सीखा की What is web Server in Hindi - वेब सर्वर क्या होता है? इसके साथ ही Server किस काम की लिये प्रायोग किये जाते है? How does the server work - सर्वर कैसे काम करता है? Server Down क्यों और कैसे होता है? Types of Web Servers - वेब सर्वर के प्रकार मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी।

Post a Comment

0 Comments