>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Hotspot क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है ?

Subscribe Us

Header Ads

Hotspot क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है ?

दोस्तों आज के आधुनिक समय के हर स्मार्टफोन में Hotspot उपलब्ध होता है. यह कभी भी हमें किसी जरूरी Email का जवाब देना है या Internet को सर्फ (Surf) करना होता है तब हमे एक Internet Connection की आवश्यकता होती है.

 

जहां इंटरनेट का हर जगह पहुंचना आसान नहीं होता है. वहां पर Wi-Fi Hotspot का होना बहुत ही जरूरी होता है. और इस तरह के Internet में हमें अपने Mobile के data का उपयोग नहीं करना पड़ता है.

 

यदि आप Hotspot का उपयोग करते हैं लेकिन यह नहीं जानते है कि Hotspot क्या होता है ? (What is hotspot in hindi) तो चलिए फ्रेंड्स हम आज आपको Hotspot Kya Hota Hai के बारे में अच्छी तरह बताते है.

 

Hotspot क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है ?

Hotspot क्या होता है? (What is Hotspot in Hindi)

Hotspot एक ऐसा विशेष स्थान (Special Location) होता है जो कि एक Wireless Local Area Network (WLAN) के माध्यम से Internet प्रदान करता है. इस तरह के शब्द आमतौर पर Wifi Routor में प्रयोग किया जाता हैं.

 

यह एक Network होता है जिसमें Modem और Wireless Router हॉटस्पॉट में मुख्य रूप से होते हैं.

 

Wireless Network के माध्यम से रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) को भेजी जाती है. और यह अपने केंद्रीय स्थान (Central Location) से अलग-अलग सभी दिशाओं में विस्तारीत रूप में फैलती है. जब इस तरह की तरंगों के Signal आगे बढ़ते हैं तो वह धीरे-धीरे कमजोर होने लग जाते हैं.

 

Hotspot का सिग्नल कभी-कभी अपने केंद्रीय स्थान (Central Location) से विरूपण या किसी अन्य हस्तक्षेप के कारण भी इनका सिग्नल काफी कमजोर हो जाता है.

 

Hotspot कैसे कार्य करता है ?

हॉटस्पॉट भी बिलकुल Wi-Fi की तरह ही कार्य करता है जिसको हम अपने घर के अंदर उपयोग करते हैं. एक Wireless Access Point (WAP) अन्य सभी computer और wifi के उपकरणों के साथ संचार (communicate) करने के लिए रेडियो सिग्नल (Radio Signals) का उपयोग करता है.

 

यह सभी Wireless Access Point इंटरनेट से जुड़े रहते हैं जो कि इस Server या Router से जुड़ता है. यह एक Network पर नियंत्रित करने का कार्य करता है कि कोन wifi तक पहुंचा सकता है.

 

Hotspot के प्रकार - Types of Hotspots in Hindi

 

दोस्तों आपने Hotspot क्या है और यह कैसे कार्य करता है इसके बारे में तो जान लिया होगा. अब चलिए इसके प्रकार भी जान लेते हैं.

 

1. Free Wi-Fi Hotspot (फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट): दोस्तों इस तरह के में वाई फाई में पासवर्ड की आवश्यकता को हटा दिया जाता है. और सभी Internet उपयोग करने वाले Users को इसमें जोड़ने में सहायता मिलती है. और इससे सभी लोग आसानी से Internet का उपयोग कर सकते हैं.

 

2. Commercial Hotspot (वाणिज्यिक हॉटस्पॉट): इस प्रकार के हॉटस्पॉट Access Point Wireless Coverage (APWC) को प्रदान करते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क (fee) देना होता है. जब कोई Internet उपयोग करने वाला उपयोगकर्ता वाणिज्यिक हॉटस्पॉट (Commercial Hotspot) से जोड़ता है.

 

फिर User को आमतौर पर एक स्क्रीन पर Redirect किया जाता है जिसमें users को भुगतान विवरण और Login Information सेवा का उपयोग करने के लिए सूचित कर दिया जाता है.

 

Hotspot आज के समय में लाखों उपयोगकर्ता को आसान Internet प्रदान करता है. बता दू लेकिन इसमें कुछ सुरक्षा के मुद्दे भी होते हैं.

 

बहुत से मुफ्त सार्वजनिक Hotspot पर चोर और hackers का लक्ष्य होता है जो कि एक नकली Hotspot बनाते हैं जो कि हमको एक वैध Hotspot की तरह दिखाई देता है.

 

बहुत से अनजान लोग इस प्रकार के Access Point हॉटस्पॉट से जुड़ जाते हैं और वह फिर आपके संवेदनशील (Sensitive) जानकारियों को चुरा लेते हैं.

 

Hotspot में उपयोग होने वाले Terms –

यदि आप Hotspot की तकनीकी (technical) को अच्छी तरह समझना चाहते हैं. तो आपको उपयोग की जाने वाली शर्तो को ठीक से समझना होगा.

 

1. Wireless Access Point (WAP):

वायरलेस एक्सेस प्वाइंट (WAP) एक प्रकार का Networking डिवाइस है जो कि Wifi Compliant Device को Wired Network से जोड़ने की अनुमति देता है. Wireless Access Point को हम Router के साथ भौतिक रूप से जोड़ सकते हैं.

 

इसको Router के साथ एकीकृत (Integrated) भी किया जा सकता है. Wireless Access Point (WAP) एक Hotspot नहीं है. यह एक भौतिक जगह होती है. जहां पर WLAN के लिए Wifi उपलब्ध रहता है.

 

2. Wifi (वाई-फाई):

वाई-फाई (Wifi) ऐसी तकनीकी होती है जो आपके Computer या Smartphone को Wireless कनेक्शन के माध्यम से Internet को Access करने की सुविधा प्रदान करती है.

 

इस Wifi में डाटा को भेजने प्राप्त करने के लिए WAP सक्षम डिवाइस (enabled device) के बीच रेडियो सिग्नल का उपयोग करता है.

 

3. Service Set Identifier (सेवा सेट पहचानकर्ता):

SSID का पूरा नाम सेवा सेट पहचानकर्ता (Service Set Identifier) होता है. यह एक प्रकार का Wireless Network है जिसका SSID अनूठा नाम है.

 

परंतु इसके लिए आपको उस Wireless Network के नाम का पता भी होना जरुरी है. जिसके साथ आप जुड़ना चाहते हैं.

 

आप Computer या Smartphone के माध्यम से भी उपलब्ध Wireless Network को Search कर सकते हैं. बहुत से लोग अपने Wireless जैसे- RAM Network आदि का नाम लेते हैं तो इसके साथ अन्य Network को पेडेस्टल (Pedestal) से भी पहचाना जा सकता है.

 

ये भी पढ़े -

               ED क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या होता है ?

                NFT क्या है और यह कैसे काम करता है?

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताया गया है कि Hotspot क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है ? तो फ्रेंड आपने Wifi Hotspot के बारे में विस्तार से जान लिया होगा.

 

हमें आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको Hotspot Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी समझ में गई होगी. अब आपको Hotspot के उपयोग में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है और आप बहोत सरलता से Wifi हॉटस्पॉट सरलता से उपयोग कर सकेंगे. यदि अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी बात पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments