>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Jio लाया देश का सबसे सस्ता Laptop! पकड़ने में हल्का और इसके फीचर्स भी जबरदस्त

Subscribe Us

Header Ads

Jio लाया देश का सबसे सस्ता Laptop! पकड़ने में हल्का और इसके फीचर्स भी जबरदस्त

Jio लाया देश का सबसे सस्ता Laptop! पकड़ने में हल्का और इसके फीचर्स भी जबरदस्त

Reliance Jio ने भारत में अपना सबसे किफायती JioBook Laptop को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र 16,499 रुपये है। यह एक बेसिक लैपटॉप है, जो दमदार सुविधाऐं (Features) के साथ आया है। इस Laptop के साथ लोग Digibox पर 100GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज स्पेस का भी दावा कर सकेंगे और यह एक साल के लिए वैध रहेगा। तो आइए जानते हैं JioBook Laptop के बारे में सबकुछ...

 

JioBook Laptop Launched

JioBook laptop में एक शक्तिशाली ऑक्टा-कोर (Octa-core) प्रोसेसर और 4GB LPDDR4 की रैम है, जो चिकनी मल्टीटास्किंग और कुशल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस लैपटॉप में 64GB स्टोरेज मिलता है, जिसे आगे चलकर SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. JioBook Laptop की प्रमुख विशेषताओं में से एक इनफिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड मौजूद है। यह लैपटॉप इन-बिल्ट यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट के साथ आता है, जो उपयोगकर्ताओं को बाहरी उपकरणों और बाह्य उपकरणों से कनेक्ट (Connect) करने की अनुमति देता है।

 

ये भी पढ़े - Realme ने लॉन्च किया 10 हजार से कम में 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

 

JioBook Laptop Specification

JioBook Laptop मैट फिनिश के साथ 990 ग्राम वजन का है। इस लैपटॉप में MediaTek MT 8788 प्रोसेसर के साथ 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर एचडी (Anti-Glare HD) स्क्रीन दी गई है। इस लैपटॉप में 4GB LPDDR4 रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड (Expand) किया जा सकता है। इसके Keyboard एक एज से दूसरे एज तक जाता है और यह बड़े Trackpad के साथ आता है। इससे काम करने में बहोत काफी आसानी होगी।

 

JioBook Laptop Added Features

जियोबुक लैपटॉप एचडी वेबकैम के साथ आता है। यह लैपटॉप वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग भी सपोर्ट करता है। इसे External डिस्प्ले से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस लैपटॉप में इंट्रीग्रेटेड चैट-बॉट भी दिया गया है जिससे लर्निंग में आसानी होगी। मल्टी-टास्किंग स्क्रीन से लेकर इसमें Jio TV App के जरिये एजुकेशनल कंटेंट (Educational Content) को भी एक्सेस किया जा सकेगा।

 

Also Read - Google Pixel 7APrice Features and Full Specifications

 

Connectivity and Battery

कनेक्टिविटी के मामले में इस लैपटॉप में 2 USB पोर्ट्स, 1 Mini-HDMI पोर्ट, हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0 और 4G ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है। जियोबुक लैपटॉप में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस Laptop की बैटरी 8 घंटे तक का साथ निभा सकती है। इस लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

 

Price and Availability

JioBook Laptop 16,499 रुपये की कीमत में 5 अगस्त 2023 से बाज़ार में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. Great
    Jio laptop इंडिया मे हंगामा करेगा
    Thanks jio..

    ReplyDelete